ऐप्पल की राह पर सैमसंग, Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकता है iPhone 17 Pro जैसा कैमरा आइलैंड

Samsung हर साल अपनी Galaxy S Ultra सीरीज में कुछ नया और दमदार बदलाव लेकर आता है। यही वजह है कि टेक लवर्स हमेशा इसके अगले मॉडल का इंतजार करते हैं। अब Galaxy S26 Ultra को लेकर नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें इसके कैमरा डिजाइन और बैटरी कैपेसिटी से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई हैं। इस बार Samsung डिजाइन में बड़ा प्रयोग करने जा रहा है, लेकिन बैटरी के मामले में जो रिपार्ट आ रही है, उससे शायद यूजर्स को थोड़ी निराशा हाथ लगे।
Samsung ने Galaxy S22 Ultra से अब तक अपने कैमरा सेटअप को अलग-अलग सर्कुलर लेंस डिजाइन में पेश किया है यानी हर कैमरा सेंसर फोन के बैक पैनल पर अलग-अलग सर्कल में दिखाई देता है, लेकिन Galaxy S26 Ultra में यह डिजाइन बदल जाएगा। newsis.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब मोनोलिथिक कैमरा आइलैंड डिजाइन वापिस ला सकती है, जो इससे पहले Galaxy S21 Ultra (2021) में इस्तेमाल किया गया था। इसका मतलब है कि फोन के बैक पर कैमरा लेंस बड़े यूनिट में नजर आएंगे।
यह बदलाव सिर्फ डिजाइन को लेकर नहीं है, बल्कि इसके पीछे बड़ी तकनीकी वजह है। कंपनी को इसमें बड़े और पावरफुल कैमरा सेंसर फिट करने की जरूरत है। यही कारण है कि कैमरा आइलैंड का साइज बढ़ाया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि Apple भी अपने iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में इसी तरह का बड़ा कैमरा आइलैंड डिजाइन लाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, अगर चीनी कंपनियों की बात करें, तो वे पहले से ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बड़े कैमरा मॉड्यूल इस्तेमाल कर रही हैं। उदाहरण के तौर पर Xiaomi Ultra सीरीज, Vivo X सीरीज और Oppo Find सीरीज में बड़े कैमरा आइलैंड काफी आम हो चुके हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें नया मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Sony का आने वाला 1/1.1 इंच का सेंसर होगा, जिसकी रिजॉल्यूशन 200MP होगी। इसके अलावा, टेलीफोटो कैमरा को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि जूम क्वालिटी और बेहतर हो सके यानी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन एक बड़ा अपग्रेड लेकर आएगा। साथ ही, बैक पैनल पर नए डिजाइन की वजह से फोन का लुक भी ज्यादा प्रीमियम लगेगा।
Samsung Galaxy S26 Ultra की बैटरी को लेकर भी सैममोबाइल की तरफ से नई जानकारी सामने आ रही है। Galaxy S26 Ultra को लेकर पहले खबर थी कि इसमें 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी, लेकिन अब चीन की क्वालिटी सर्टिफिकेशन एजेंसी (CQC) की लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 4,855mAh की रेटेड कैपेसिटी वाली बैटरी होगी, जिसका टाइपिकल वैल्यू 5,000mAh होगा। इसका मतलब यह है कि बैटरी कैपेसिटी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है यानी S26 Ultra की बैटरी भी Galaxy S25 Ultra की तरह हो सकती है।
इसके पीछे की वजह की बात करें, तो Samsung फिलहाल Si/C बैटरी टेक्नोलॉजी को अपनाना नहीं चाहती है, जिसकी मदद से चीनी कंपनियां 7,000mAh तक की बैटरी अपने फ्लैगशिप फोन में दे पा रही हैं। सुरक्षा और बैटरी लाइफ को देखते हुए Samsung शायद अभी इस टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने में सावधानी बरत रही है। हालांकि बैटरी साइज वही रहेगा, लेकिन चार्जिंग स्पीड में अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Ultra में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। अगर यह सच हुआ तो यह Samsung का अब तक का सबसे तेज चार्जिंग वाला फोन होगा। फिलहाल Samsung के फ्लैगशिप फोन केवल 45W फास्ट चार्जिंग तक सीमित हैं, जो मार्केट में मिल रहे 100W और 120W चार्जिंग वाले फोन की तुलना में काफी धीमी है।
कैमरा आइलैंड के अलावा, फोन के डिजाइन में भी थोड़े बदलाव की उम्मीद है। रिपोर्ट्स कहती हैं कि Galaxy S26 Ultra के कॉर्नर्स पहले से ज्यादा राउंडेड होंगे। Galaxy S25 Ultra ने पहली बार अपने शार्प राइट-एंगल कॉर्नर्स को छोड़ा था और अब S26 Ultra उस डिजाइन को और स्मूद बना सकता है।
Samsung Galaxy S26 Ultra कैमरा डिजाइन और सेंसर अपग्रेड के मामले में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। खासकर इसका नया 200MP Sony सेंसर और बड़ा कैमरा आइलैंड इसे खास बनाएगा। हालांकि बैटरी कैपेसिटी वही 5,000mAh रहने की उम्मीद है, लेकिन 65W फास्ट चार्जिंग के साथ कंपनी यूजर्स को बेहतर चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। कुल मिलाकर यह फोन उन लोगों के लिए शानदार साबित हो सकता है जो कैमरा-क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं। मगर ज्यादा बैटरी बैकअप चाहने वाले यूजर्स को शायद यह थोड़ा निराश कर दे।