
Samsung ने हाल ही में भारत में Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है। वहीं, अब लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद कंपनी के अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra की जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट में उस कैमरा के बारे में चर्चा की गई है, जिसे कंपनी अगले साल इस फोन में इस्तेमाल कर सकती है।
Samsung Galaxy S26 Ultra के कैमरा फीचर्स (लीक)
- टिप्स्टर Kro ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि Samsung Galaxy S26 Ultra के प्रोटोटाइप में कथित तौर पर फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए नॉच या कट-आउट नहीं है।
- एक अलग पोस्ट में टिप्स्टर ने यह भी लिखा कि इसका मतलब हो सकता है कि कंपनी Galaxy S26 Ultra में अंडर-डिस्प्ले कैमरा शामिल कर सकती है।
— kro (@kro_roe) February 3, 2025
- अगर यह सच है तो Samsung Galaxy S26 Ultra में वह फीचर मिलेगा, जिसे कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 3 के लॉन्च के बाद से अपनी Galaxy Z Fold सीरीज के स्मार्टफोंस में पेश कर रही है। यह फीचर Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Fold 6 में भी उपलब्ध है।
- जो लोग इस तकनीक से परिचित नहीं हैं, उन्हें बता दें कि अंडर-डिस्प्ले कैमरा वह कैमरा होता है जो फोन की डिस्प्ले के नीचे छिपा होता है। इसका मुख्य उपयोग वीडियो कॉल करने और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिए फोन अनलॉक करने के लिए किया जाता है। इसे डिस्प्ले में किसी होल की जरूरत नहीं होती, जिससे देखने का अनुभव और भी इमर्सिव (बेहतर और बिना किसी रुकावट के) हो जाता है।
इसके अलावा डिजिटल चैट स्टेशन की एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि Samsung अपने स्मार्टफोंस में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 1/1.5-इंच सेंसर का उपयोग करने पर विचार कर रहा है। हालांकि DCS ने इसे स्पष्ट रूप से नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि कंपनी इस कैमरा को Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में शामिल कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के बारे में हम और क्या जानते हैं?
- रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ब्रांड गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के डिस्प्ले को ‘थिन फिल्म एनकैप्सुलेशन पर कलर फिल्टर’ या CoE तकनीक लाकर अपग्रेड कर सकता है। इस तकनीक के इस्तेमाल से (light transmittance) प्रकाश संप्रेषण बढ़ सकता है।
- सैमसंग अगले साल अपनी गैलेक्सी एस26 सीरीज में 65W चार्जर शामिल कर सकता है।