Samsung ने चुपके से लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला नया 5G फोन Galaxy M52

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/09/Samsung-Galaxy-M52-5G-India-Launch-28-September.jpg

सैमसंग इंडिया में अपनी गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy M52 5G Phone को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। यह हैंडसेट इंडियन मार्केट में 28 सितंबर यानी की कल मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने गुपचुप तरीके से इंडियन मार्केट से पहले फोन को पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने नए डिवाइस को सैमसंग पोलैंड वेबसाइट पर लिस्ट किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में लाया गया गया। यह सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया। आइए आगे इस फोन की पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

Samsung Galaxy M52 5G का डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है। पीछे की तरफ, इसमें एक आयताकार कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा प्लेस किया है। वहीं, फोन के बॉटम में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। इंडिया में आने वाले Galaxy M52 5G का डिजाइन भी ऐसा ही होगा। इसे भी पढ़ें: 50MP Camera और 5,000mAh Battery के साथ लो बजट में आ रहा है Samsung Galaxy A13 5G Phone

Samsung Galaxy M52 5G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड+ स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale : iPhone से लेकर Samsung, Realme, POCO और Motorola के स्मार्टफोन पर मिलेंगे धमाकेदार डील्स

वहीं, फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP (f/1.8) का प्राइमरी सेंसर, 12MP (f/2.2) का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP (f/2.4) का मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 5जी और टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।