
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के अंदर Galaxy A80 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब तक इस सीरीज में कंपनी अपने 6 हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब सैमसंग ने दावा किया है कि 1 मार्च को लॉन्च हुए ए सीरीज के स्मार्टफोन्स ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के अनुसार महज 40 दिनों में Samsung Galaxy A सीरीज की 20 लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई है।
वहीं, इस बिक्री से से कंपनी को 50 करोड़ डॉलर (लगभग 3,500 करोड़ रुपए) की कमाई हुई है। इस बात की जानकारी सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने दी। रंजीवजीत ने कहा “हमने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, हम उससे आगे निकलने की राह पर हैं।” इसे भी देखें: सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी ए20ई, कम कीमत में मिलेगा शानदार स्पेसिफिकेशन्स का मज़ा
रंजीवजीत सिंह का कहना है, ‘A50, A30 और A10 स्मार्टफोन को मेट्रो सिटी और छोटे शहरों से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। पिछले 40 दिनों में हमने 2 मिलियन (20 लाख) यूनिट्स बेचीं जिससे 500 मिलियन डॉलर्स (लगभग 3,500 करोड़ रुपए) की सेल हुई।’ बता दें कि शाओमी को टक्कर देने के लिए सैमसंग जल्द भारत में सैमसंग गैलेक्सी A80, A70 जल्द लॉन्च करेगी।
अगर बात करें Galaxy A70 की तो कंपनी की वेबसाइट पर डिवाइस की सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। लेकिन, इस लिस्टिंग में कीमत का जिक्र नहीं किया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में एक इवेंट का आयोजन कर इस फोन की कीमत से पर्दा उठाएगी। इसे भी देखें: सैमसंग ने रचा इतिहास : लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रिपल सेल्फी कैमरे वाला फोन गैलेक्सी ए80, 8जीबी रैम से है लैस
अगर बात करें इस डिवाइस के डिजाइन की तो Samsung Galaxy A70 में 3D ग्लास्टिक डिजाइन, वॉटर ड्रॉप नॉच और बॉटम में बारीक चिन दी गई है। वहीं, फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जो वर्टिकली शेप में है। इसके अलावा फोन में दाईं ओर वॉल्यूम और पॉवर बटन है।ट
सोर्स: पीटीआई


















