Samsung से Xiaomi तक ये हैं 15 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, देखें फुल लिस्ट

इस भाग-दौड़ भरी जीवनशैली के साथ ही आज स्मार्टफोन्स का रोल भी हमारे जीवन में काफी बदल चुका है। फोन सिर्फ बात करने का ही जरिया नहीं है, बल्कि आज हम फोन का चुनाव करने से पहले कुछ फीचर्स- गेमिंग, बढ़िया कैमरा, लंबी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस जैसी कई चीजों का ध्यान रखते हैं। इन सबके बाद फोन को अपने बजट में खरीदने के लिए विकल्प तो ढेरों हैं, लेकिन चुनाव कठिन हो जाता है। 15 हजार रुपए से कम दाम में अब बाजार में ढेरों गेमिंग स्मार्टफोन मौजूद हैं और यही वजह है कि एक परफेक्ट गेमिंग फोन को चुनना खासा मुश्किल काम है। अगर आप भी 15,000 रुपए से कम दाम में बेस्ट गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। हमने आपके लिए 15 हजार रुपए से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट बनाई है। आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ…
Realme Narzo 20 Pro
रियलमी नार्जो 20 प्रो में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है, जिसे AnTuTu में 30W+ सुपर हाई बेंचमार्क मिल चुके हैं। वहीं, इस प्रोसेसर को 12nm प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसके अलावा यह प्रोसेसर दो हाई परर्फोमें Cortex-A76 cores at up to 2.05GHz और छह हाई-एफिशिएंसी Cortex-A55 से लैस है। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 900MHz Mali-G76GPU दिया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी द्वारा रियलमी 7 में पहले किया जा चुका है। वहीं, Narzo 20 Pro में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए। नार्जो 20 प्रो के बारे में यहां क्लिक कर जानें सबकुछ। इसे भी पढ़ें: इन 10 स्टेप्स से खुद ही करें अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस समेत अन्य बदलाव
Motorola Moto G9 Power
मोटोरोला की जी-सीरीज़ का लेटेस्ट फोन Moto G9 Power इंडिया में सबसे पहले पेश किया गया था। Moto G9 Power इंडिया का पहला फोन था, जिसमें नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट को दिया गया था। यह हैवी गेमिंग को को भी अच्छे से संभाल लेता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। फोन की कीमत 11,999 रुपए है। फोन के बारे में यहां क्लिक कर जानें सबकुछ।
Realme 7
इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। रियलमी 7 में एक धांसू मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर है जो कि मीडिया स्ट्रीमिंग और गेमिंग का दमदार एक्सपीरियंस दिलाता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी है जो 30 वाट डार्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। यहां क्लिक कर जानें फोन के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: 8,000 रुपये से कम कीमत वाले टाॅप 10 स्मार्टफोन, ये हैं सस्ते बजट में बेस्ट ऑप्शन
Samsung Galaxy M30s
गैलेक्सी एम30एस की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। वहीं, गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Exynos 9611 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही गेम के दौरान फोन की बैटरी जल्दी खत्म न हो इसलिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP + 5MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां क्लिक कर जानें फोन के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: 1,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट नॉन चाइनीज फोन, नोकिया, माइक्रोमैक्स और लाव
Micromax In Note 1
Micromax In Note 1 में MediaTek’s Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में भी बिना किसी परेशानी के गेमिंग का लुत्फ़ लिया जा सकता है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। यहां क्लिक कर जानें फोन के बारे में सबकुछ।