Apple का सरप्राइज़, लॉन्च किया अपना नया और सस्ता स्मार्टफोन iPhone SE 2020

Join Us icon

Apple को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि कंपनी कंपनी अपने आइकॉनिक फोन आईफोन एसई के नए वर्ज़न पर काम कर रही है और जल्द ही इसे टेक मंच पर पेश करेगी। Apple iPhone SE के नाम से लेकर इसकी स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट सभी ने चर्चाओं का बाजार गर्म रखा था। लेकिन आज तमाम लीक्स और चर्चाओं पर रोक लगाते हुए एप्पल ने अपने फैन्स को गज़ब तोहफा दे दिया है। एप्पल ने टेक मार्केट को सरप्राइज़ देते हुए नया आईफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है iPhone SE

शानदार लुक व डिजाईन

Apple iPhone SE 2020 की लुक और डिजाईन की बात करें तो यह फोन ड्यूरेबल ग्लास और एलुमिनियम डिजाईन पर बना है जो देखने में बेहद ग्लॉसी और शाइनी है। अपने फैन्स के लिए एप्पल ने इस आईफोन की डिसप्ले स्टाईल को कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इस फोन को नॉच ट्रेंड से दूर रखते हुए पुराने बेजल्स डिजाईन पर ही पेश किया है। यहां आपको बता दें कि फोन की विद्थ 2.65 इंच, हाईट 5.45 इंच और डेफ्थ 0.29 इंच है। आईफोन एसई 2020 का वज़न 148 ग्राम है।

second generation apple iphone se launched in india know the specs features price sale offer

iPhone SE 2020 के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर ओर प्रोफाइल की दी गई है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है जिसके दोनों ओर स्पीकर दिया गया है। एप्पल आईफोन एसई 2020 को टचआईडी से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

आर्कषक डिसप्ले

iPhone SE 2020 को Apple ने 1334 x 750 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह डिसप्ले 326पीपीआई सपोर्ट करती है। नए आईफोन एसई में कंपनी ने एलसीडी मल्टी टच डिसप्ले का यूज़ किया है जो आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस डिसप्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1400:1 का है जो 625निट्स की मैक्सिम ब्राइटनेस प्रदान करती है। हैपटिक टच के साथ ही इस आईफोन एसई 2020 में डिसप्ले ज़ूम और फिंगरप्रिंट रजिजटेंट कोटिंग का यूज़ किया गया है। यह फोन पी3 वाइड कलर डिसप्ले से लैस है।

second generation apple iphone se launched in india know the specs features price sale offer

प्रोसेसिंग

Apple iPhone SE 2020 को कंपनी की ओर एप्पल के सबसे लेटेस्ट आईओएस 13 पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक सिक्योर और निजी मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम है जो बेहद ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए आईफोन एसई 2020 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है जो तीसरी जनरेशन का है। इस चिपसेट की बदौलत नया iPhone SE लैगफ्री पर स्मूथ काम कर पाएगा।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Apple iPhone SE 2020 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन एसई 2020 एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आईफोन एसई का कैमरा एचडीआर, पोर्टरेट मोड, डेफ्थ कंट्रोल जैसे फोटो फीचर्स के साथ ही स्लोमोशन, टाईम लैप्स और 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

second generation apple iphone se launched in india know the specs features price sale offer
Apple iPhone SE 2020 को कंपनी ने आईपी67 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे धूल व पानी से बचाता है। फोन की बैटरी 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं खास बात कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। बता दें कि नया आईफोन एसई 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत की बात करें तो आईफोन एसई 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 42,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 128 जीबी स्टोेरेज वेरिएंट को 47,800 रुपये तथा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 58,300 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। Apple iPhone SE को ब्लैक, व्हाईट और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here