इस दिन 1947 रुपए में Simple One ई-स्‍कूटर की बुकिंग होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगा 240Km

Join Us icon

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की डिमांड को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इस समय अपनी कार, बाइक और स्कूटर को पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक रूप में पेश करने पर काम कर रही हैं। ऐसी ही एक निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह अपने पहले पहले स्‍कूटर सिंपल वन को 15 अगस्‍त के दिन 1947 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी के बयान में कहा कि प्री-बुकिंग पूरे भारत में 15 अगस्‍त को शाम पांच बजे से शुरू होगी और कंपनी की वेबसाइट के माध्‍यम से वाहन को बु‍क किया जा सकेगा।

बुकिंग कराने के फायदे

कंपनी ने बताया कि जब प्रोडक्शन शुरू होगा तब प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को डिलीवरी सबसे पहले दी जाएगी। इसके अलावा सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि सिंपल वन के जरिये हम ईवी इंडस्‍ट्री में एक बेंचमार्क स्‍थापित करेंगे।

Simple One E-Scooter की कीमत

कंपनी का कहना है कि 15 अगस्‍त का दिन उनके लिए ऐतिहासिक है। वहीं, अगर बात करें कीमत की तो ई-स्‍कूटर की कीमत 1.10 से 1.20 लाख रुपए की बीच होगी। हालांकि, अभी प्राइस को लेकर कोई ऑफिशियल पक्की जानकारी नहीं है।

13 राज्यों में होगा लॉन्च

भारतीय ग्राहकों के लिए कस्‍टम-बिल्‍ड बैटरी पैक के साथ यह स्‍कूटर पहले चरण में 13 राज्‍यों में लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी इस स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु के होसुर में 2 लाख वर्ग फुट में संयंत्र स्‍थापित कर रही है।

Simple One की खासियत

सिंपल वन की खासियत की बात करें तो इसमें 4.8किलोवॉट लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी, जिसकी रेंज ईको मोड में 240 किलोमीटर होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इसकी टॉप स्‍पीड 100किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.6 सेकेंड में हासिल कर पाएगा। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस ई-स्कूटर में मिड-ड्राइव मोटर के साथ एक रिमूवल बैटरी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन शामिल है। इसमें कुछ स्‍मार्ट फीचर्स जैसे टच स्‍क्रीन, ऑनबोर्ड नेवीगेशन, ब्‍लूटूथ आदि भी दिए जा सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अथर एनर्जी ने अपने स्वामित्व वाला (प्रॉप्राइटरी) फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर अन्य बिजली से चलने वाले दोपहिया विनिर्माताओं को भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी का मानना है कि इससे ऐसे वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे सभी स्कूटरों के लिए अथर एनर्जी के 200 से अधिक फास्ट चार्जर उपलब्ध होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here