21-एमपी कैमरे से लैस होगा सोनी का नया स्मार्टफोन पिकाचू

Join Us icon

जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी इस माह आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस 2017 में भाग लेने वाली है जहां वह अपनी फ्लैगशिम में कुछ स्मार्टफोन प्रदर्शित करेगी। हाल ही सोनी के तीन आगामी डिवाईस की जानकारी सामने आई थी स्मार्टफोन्स की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। अब ताजा लीक में सोनी का ही एक नया स्मार्टफोन सोनी पिकाचू सामने आया है।

5.2-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा शाओमी मी 6

जीएफएक्स बेंच पर सोनी के इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है जहां सोनी पिकाचू नाम के साथ इसके कुछ फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए गए हैं। इसके अनुसार सोनी का यह फोन 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले से लैस होगा। यह फोन मीडियाटेक एमटी6757 हेलियो पी20 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी880 भी मौजूद है।

sony-pikachu-leak

लीक के अनुसार सोनी का यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित है जिसमें 3जीबी रैम के साथ 22जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए सोनी के इस फोन में जहां एलईडी फ्लैश व आॅटो फोकस तकनीक से लैस 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

मोटो जी4 प्लस से सस्ता होगा मोटो जी5 प्लस

कनेक्टिविटी के लिए सोनी के इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई जैसे फ़ीचर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई आधि​कारिक जानकारी नहीं दी गई है ​लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सोनी एमडब्ल्यूसी 2017 ईवेंट में अपना यह फोन भी प्रद​र्शित कर सकती है।

No posts to display