एक्सपीरिया सीरीज में सोनी लॉन्च करेगा तीन नए फोन, लॉन्च से पहले जानकारी हुई उजागर

Join Us icon

जैसा मालूम है हर साल बर्लिन में आईएफए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है जहां तकनीकविदों भारी जमावड़ा होता है और एक से बढ़कर एक डिवाइस प्रदर्शित किए जाते हैं। इस साल भी सितंबर माह में आईएफए इवेंट का आयोजन किया जा सकता है। इसके लिए कंपनियों ने अभी से ही कमर कसने शुरू कर दिए हैं। खबर के अनुसार इस इवेंट में सोनी कई फोन का प्रदर्शन कर सकता है।

रीव्यू.जीई वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी एक साथ तीन फोन पर्दान करने वाली है। ये तीनों फोन एक्सपीरिया एक्सजेड सीरीज में होंगे। कंपनी इस बार एक्सपीरिया एक्सजेड1, एक्सपीरिया एक्सजेड1 कॉम्पैक्ट और एक्सपीरिया एक्स1 को लॉन्च कर सकती है। इन फोंस के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया गया है।

लॉन्च से पहले नोकिया 9 की जानकारी लीक, डुअल कैमरे के साथ ताकतवर प्रोसेसर से है लैस

जहां तक सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड की बात है तो इस फोन को कंपनी 5.2-इंच की स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। फोन में फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकता है। जैसा कि मालूम है एक्सपीरिया एक्सजेड सोनी का प्री​मियम सीरीज है इस फोन में आपको प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। फोन को क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता और फोन में 4जीबी रैम और 3,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।

5.7-इंच स्क्रीन और स्टायलस के साथ एलजी का स्टाईलो 3 प्लस लॉन्च

जहां तक एक्सजेड कॉम्पैक्ट की बात है तो इस फोन सोनी का यह फोन भी प्रीमियम फीचर से लैस होगा। दोनों फोन में मुख्य रूप से स्क्रीन जाइज का अंतर होगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड कॉम्पैक्ट हो 4.6-इंच की सक्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम और 2,800 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है।

वहीं सोनी एक्सपीरियां एक्स1 को स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें भी आपको 4जीबी की रैम मैमोरी ओर 2,800 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।

No posts to display