बेजल लेस डिसप्ल के साथ लॉन्च हो सकता है सोनी एक्सपीरिया एक्स (2017)

Join Us icon

मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस 2017 के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी अपने स्मार्टफोन्स की एक बेहतरीन खेप प्रदर्शित करने वाली है। सोनी की इस खेप में से एक डिवाइस होगा एक्सपीरिया एक्स (2017), जिसे एक्सपीरिया एक्स2 के नाम से भी लॅन्च किया जा सकता है। लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस फोन की फोटोज़ सामने आई है जिसमें फोन के कुछ फ़ीचर्स का पता चला है। इस फोन को कंपनी कल लॉन्च कर सकती है।

प्राइस राजा ने सोनी एक्सपीरिया एक्स (2017) की फोटो को शेयर किया है जिसमें फोन के फ्रंट पैनल को साफ देखा जा सकता है। इस फोटो में सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन के उपरी फ्रंट पैनल पर लगने वाला सोनी का लोगो नदारद है, जिसकी वजह फोन का बेज़ल लेस होना माना जा सकता है। फोटो में फोन के ​किनारे कर्व्ड नज़र आ रहे हैं।

xperia-x-2017

सोनी के इस फोन को भी एक्स सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन की तरह ही ओमनी डिजाईन में दिखाया गया है। फोन की ​डिसप्ले 5-इंच की हो सकती है। इसके फ्रंट पैनल पर उपर की ओर सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन दाएं पैनल पर ​नीचे की ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन स्थित है।

लॉन्च से पहले देखिए ऐसा होगा नया नोकिया 3310

पहले आए लीक्स के अनुसार इस फोन को 4जीबी रैम के साथ हेलियो पी20 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसमें ट्राई सेंसर मॉड्यूल वाली 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की हो सकती है तथा इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

No posts to display