
1 मई यानी आज से भारतीय मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल्स व मैसेज से काफी राहत मिलने वाली है। TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर पेश किया है जो लोगों के फोंस पर आने वाली अनचाही मार्केटिंग व बैंकिंग कॉल को रोकने का काम करेगा। ट्राई ने Reliance Jio, Airtel और Vi आज से ही यह एआई फिल्टर यूज़ करने का आदेश दे दिया है।
क्या है ट्राई का एआई फिल्टर
नए टेलीकम्युनिकेशन नियम के तहत TRAI ने नया एआई फिल्टर पेश किया है। यह फिल्टर स्पैम कॉल्स को पहचानकर उन्हें कैटेगराइज़ करेगा कि वो नॉर्मल कॉल है या फिर प्रोमोशनल कॉल है। प्रोमोशनल कॉल्स के तहत बैंकिंग, फाइनेंसिंग, लोन और क्रेडिट कार्ड इत्यादि की मार्केटिंग कॉल शामिल होगी और इन्हें बिना वजह यूजर्स के पास जाने से रोका जाएगा।
टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई का आदेश
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नया AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर अपने सिस्टम में लागू करने का आदेश दे दिया है। ट्राई का कहना है कि आज 1 मई से इन ऑपरेटर्स को यह फिल्टर यूज़ करना होगा तथा अपने कस्टमर्स तक जाने वाली स्पैम कॉल्स को रोकना होगा। प्रोमोशनल कॉल्स सिर्फ उन्हीं लोगों को लगेगी जो इस सर्विस को पाना चाहते हैं।
ऐसे रूकेगी स्पैम कॉल्स
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार स्पैम कॉल्स को पहचानने और उन्हें रोकने के लिए ट्राई योजना बना रही है कि प्रोमोशनल कॉल करने के लिए यूज़ किए जाने वाले फोन नंबर के लिए अलग नंबर सीरीज़ जारी की जाए। ये फोन नंबर आम कस्टमर्स द्वारा यूज़ किए जाने वाले मोबाइल नंबर से अलग होंगे। आमतौर पर जहां 10 डिजिट के नंबर होते हैं वहीं प्रोमोशनल कॉल में यूज़ होने वाले मोबाइल नंबर में डिजिट भी कम या ज्यादा हो सकती है।