स्पैम कॉल और मैसेज पर आज से लगेगी लगाम! Jio, Airtel और Vi नंबर पर नहीं आएगी फालतू की प्रोमोशनल कॉल

Join Us icon
Highlights

  • TRAI ने AI फिल्टर जारी किया है।
  • यह स्पैम कॉल और मैसेज को पहचानेगा।
  • इससे फेक कॉल्स इत्यादि से छुटकारा मिलेगा।

1 मई यानी आज से भारतीय मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल्स व मैसेज से काफी राहत मिलने वाली है। TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर पेश किया है जो लोगों के फोंस पर आने वाली अनचाही मार्केटिंग व बैंकिंग कॉल को रोकने का काम करेगा। ट्राई ने Reliance Jio, Airtel और Vi आज से ही यह एआई फिल्टर यूज़ करने का आदेश दे दिया है।

क्या है ट्राई का एआई फिल्टर

नए टेलीकम्युनिकेशन नियम के तहत TRAI ने नया एआई फिल्टर पेश किया है। यह फिल्टर स्पैम कॉल्स को पहचानकर उन्हें कैटेगराइज़ करेगा कि वो नॉर्मल कॉल है या फिर प्रोमोशनल कॉल है। प्रोमोशनल कॉल्स के तहत बैंकिंग, फाइनेंसिंग, लोन और क्रेडिट कार्ड इत्यादि की मार्केटिंग कॉल शामिल होगी और इन्हें बिना वजह यूजर्स के पास जाने से रोका जाएगा।

spam call block from 1 may according to trai ai filter jio airtel vi

टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई का आदेश

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नया AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर अपने सिस्टम में लागू करने का आदेश दे दिया है। ट्राई का कहना है कि आज 1 मई से इन ऑपरेटर्स को यह फिल्टर यूज़ करना होगा तथा अपने कस्टमर्स तक जाने वाली स्पैम कॉल्स को रोकना होगा। प्रोमोशनल कॉल्स सिर्फ उन्हीं लोगों को लगेगी जो इस सर्विस को पाना चाहते हैं।

trai give deadline to jio airtel vi bsnl to block unwanted calls sms

ऐसे रूकेगी स्पैम कॉल्स

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार स्पैम कॉल्स को पहचानने और उन्हें रोकने के लिए ट्राई योजना बना रही है कि प्रोमोशनल कॉल करने के लिए यूज़ किए जाने वाले फोन नंबर के लिए अलग नंबर सीरीज़ जारी की जाए। ये फोन नंबर आम कस्टमर्स द्वारा यूज़ किए जाने वाले मोबाइल नंबर से अलग होंगे। आमतौर पर जहां 10 डिजिट के नंबर होते हैं वहीं प्रोमोशनल कॉल में यूज़ होने वाले मोबाइल नंबर में डिजिट भी कम या ज्यादा हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here