
सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स की श्रेणी में भारतीय निर्माता स्वाईप ने भी अपना नया स्मार्टफोन शामिल कर दिया है। कंपनी की ओर से स्वाईप कनेक्ट नियो 4जी लॉन्च किया गया है। महज़ 3,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ रिलायंस जियो यूजर्स के फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस देता है। ई-कॉमर्स साइट शॉपक्लूज़ पर यह फोन 2,849 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 4जी वोएलटीई वाला स्मार्टफोन भारत 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्वाईप कनेक्ट नियो 4जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 480×800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
कंपनी की ओर से इसमें 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए इसमें 1.3-मेगापिकसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जल्द लॉन्च होगा शाओमी मी6, जानें कैसा होगा यह फोन
ब्लैक कलर पर पेश किया स्वाईप कनेक्ट नियो 4जी जी सेंसर से लैस है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के लिए इसमें 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000 एमएएच बैटरी मौजूद है।



















