Tag: pokemon go
जानें कैसे खेलें वर्चुअल रियालिटी गेम ‘पोकेमॉन गो’
भारत में इस गेम के दीवानों के लिए रिलायंस जियो ने पोकेमॉन गो बनाने वाली कंपनी नियानटिक से हाथ मिलाते हुए इस गेम को आज भारत में आॅफिशियली लॉन्च कर दिया है। जियो यूजर्स इस गेम को 31 मार्च तक जियो की सर्विस के तहत मुफ्त में खेल सकेंगे।
कल भारत में लॉन्च होगा पोकेमॉन गो, जियो यूजर्स इसे खेल सकते हैं मुफ्त
रिलायंस जियो की ओर से गेम की लॉन्चिंग के साथ ही जियो यूजर्स और गेम प्लेयर्स को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की है। जिसके चलते पोकेमॉन प्लेयर्स जियोचैट तथा जियो सोशल मैसेजिंग ऐप पर पोकेमॉन गो चैनल भी एक्सेस कर सकेंगे तथा साथ ही इंटरनेट चैनल के जरिये यह गेम ग्रुप में भी खेला जा सकेगा।











