जल्द आ सकता है Tata वाला iPhone! होने वाली है 5,000 करोड़ की बड़ी डील

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/08/iphone-14-pro-max-1.jpg
Highlights

​कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टाटा कंपनी द्वारा भारत में एप्पल आईफोंस का निर्माण किया जा सकता है और हमें इंडियन कंपनी द्वारा ही बनाए गए मेड इन इंडिया आईफोंस मिल सकते हैं। इसी कड़ी में अब नई अपडेट सामने आ रही है कि Tata Group जल्द ही ताइवानी टेक कंपनी Wistron का बेंगलुरू स्थि​त प्लांट खरीद सकता है और वहीं से iPhone 15 सहित अन्य आईफोंस तथा Apple products का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है।

एप्पल प्रोडक्ट्स बनाएगी टाटा

सामने आई जानकारी के अनुसार Tata Sons और Wistron के बीच की डील अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है और टाटा ग्रुप्स जल्द ही इस सौदे पर पक्की मुहर लगा देगा। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू स्थित विस्ट्रॉन प्लांट को खरीदने के लिए टाटा की ओर से 5 हजार करोड़ रुपये की पेशकश रखी ​थी, जिसे अब ताइवानी कंपनी द्वारा स्वीकर किया जा रहा है। इस प्लांट में अभी Apple iPhone 14 और iPhone 12 मॉडल्स का निर्माण हो रहा है।

खबर है कि टाटा और विस्ट्रॉन की यह डील आने वाले महीने में पक्की हो जाएगी जिसके बाद सितंबर 2023 से इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का सारा कामकाज टाटा ग्रुप्स द्वारा ही संभाला जाएगा। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब किसी इंडियन कंपनी द्वारा एप्पल प्रोडक्ट्स व आईफोंस का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले बेशक भारत में एप्पल प्रोडक्ट बने लगे थे, लेकिन उन्हें विदेशी कंपनियों द्वारा ही बनाया जा रहा था। यह भी पढ़ें: बंद हो सकते हैं ये वाले आईफोन मॉडल्स, iPhone 15 series के लॉन्च से पहले Apple कर रही प्लानिंग

टाटा के आईफोन

तकरीबन 44 एकड़ में फैले विस्ट्रॉन प्लांट में 8 असेंबली लाइन्स हैं जिनपर अभी आईफोन 12 सीरीज़ तथा आईफोन 14 सीरीज़ के मोबाइल फोंस के बनाया जा रहा है। अगर से फोन मॉडल डिस्कंटिन्यू नहीं होते हैं तो हमें टाटा द्वारा निर्मित आईफोन 12 और आईफोन 14 मॉडल्स देखने को मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी द्वारा लाई जा रही Apple iPhone 15 के मॉडल्स को भी इंडिया में Tata द्वारा बनाया जा सकता है।

Apple करेगी 6,300 करोड़ का निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक Tata Sons Chairman N Chandrasekaran ने बीते दिनों मुबंई में Apple CEO Tim Cook से मुलाकात की थी और इंडिया में एप्पल प्रोडक्ट्स के निर्माण व सेल पर चर्चा की थी। पुख्ता तो नहीं है लेकिन सुनने में आ रहा है कि एप्पल कंपनी तमिलनाडु में स्थित टाटा इले​क्ट्रॉनिक्स प्लांट में 6,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत जून महीने से टाटा के प्लांट पर भी एप्पल प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जा सकता है।