
टेक्नो ने अप्रैल महीने में अपनी ‘कैमोन’ सीरीज़ को पेश करते हुए तीन ताकतवर स्मार्टफोन Tecno Camon 30 4G, Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Pro 5G ग्लोबली लॉन्च किए थे जो स्टाइलिश लुक के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन्स लेकर आए थे। वहीं अब कंपनी इस सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन लाने की तैयारी कर रही है जिसका Tecno Camon 40 Pro 5G सामने आया है।
Tecno Camon 40 Pro 5G डिटेल्स (गीकबेंच)
- टेक्नो कैमोन 40 प्रो 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
- गीकबेंच पर इस टेक्नो स्मार्टफोन को Tecno CM7 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है।
- कथित कैमोन स्मार्टफोन को इस लिस्टिंग में 1034 सिंगल-कोर स्कोर प्राप्त हुआ है।
- वहीं Camon 40 Pro 5G का मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर 3257 आया है।
- बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर अपकमिंग टेक्नो मोबाइल को Android 15 OS से लैस दिखाया गया है।
- यहां फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
- इस प्रोसेसर में चार कोर 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले तथा चार कोर 2.5GHz बताए गए हैं।
- मदरबोर्ड सेक्शन में XYZ-Champion कोडनेम लिखा गया है जो MediaTek Dimensity 7300 सीपीयू हो सकता है।
- Tecno Camon 40 Pro 5G को गीकबेंच पर 8GB RAM के साथ सर्टिफाइड किया गया है।
Tecno Camon 30 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200
- 100एमपी ओआईएस रियर कैमरा
- 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 5,000एमएएच बैटरी
- 70वॉट फास्ट चार्जिंग
प्राइस : टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 22,999 रुपये तथा 12GB RAM + 256GB Storage का रेट 26,999 रुपये है।
स्क्रीन : Tecno Camon 30 5G फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलटीपीएस एमोलेड स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : यह टेक्नो फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HiOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali G610 GPU सपोर्ट करता है।
मैमोरी : टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन को इंडिया में 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों मॉडल 256GB Storage सपोर्ट करते हैं। यह मोबाइल LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।
बैक् कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 30 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS फीचर से लैस 100MP मेन कैमरा लेंस दिया गया है जो 2MP Depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन में 50MP Selfie कैमरा दिया गया है। यह autofocus camera लेंस है जो डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है।
बैटरी : Tecno Camon 30 5G फोन पवार बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 70W Super Flash फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 19 मिनट में ही फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
Tecno Camon 30 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
- MediaTek Dimensity 8200 Ultimate
- 50MP + 50MP + 2MP Back Camera
- 50MP Front Camera
- 70W 5,000mAh Battery
- 6.78″ 144Hz AMOLED Screen
परफॉर्मेंस : यह मोबाइल एंड्रॉइड 14 आधारित HiOS 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टिमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP IMX890 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50MP Ultrawide लेंस और 2MP Depth सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 50MP Front कैमर सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले : टेक्नो कैमोन 30 प्रो 5जी स्मार्टफोन 2436 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno Camon 30 Pro 5G फोन को तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 70वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल जाता है।
See All Competitors















