The Kashmir Files फ्री में देखने का है मन तो ज़रा संभल कर! Download Link के जरिये बैंक अकाउंट हो रहे हैं Hack

Join Us icon

The Kashmir Files का नाम आज देश के हर व्यक्ति की जुबां पर है। यह फिल्म बेशक किसी ने देखी हो या ना देखी हो, सभी इसके बारे में जानते हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं। यह ​फिल्म कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बना चुकी है और बहुत तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। द कश्मीर फाइल्स की कहानी कई विवादों को भी जन्म दे रही है और फिल्म के कंटेंट व कॉट्रोवर्सी के चलते जनता इसे देखना चाह रही है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो थिएटर में जाकर पैसा खर्च नहीं करना चाहते और इस फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके देख रहे हैं। ऐसे ही लोगों को टारगेट बनाते हुए साइबर क्रिमिनल्स ने द कश्मीर फाइल्स के नाम पर स्कैम चलाया है जिसमें Movie Download करने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन को हैक किया जा रहा है।

The Kashmir Files के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड

द कश्मीर फाइल्स को फ्री में देखने का मन बनाए हुए लोगों के लिए यह बेहद बुरी खबर है। फिल्म की चर्चा को सुनते हुए अधिकांश लोग गूगल पर The Kashmir Files Movie Download सर्च कर रहे हैं और इसी बात का फायदा साइबर ठग और हैकर्स उठा रहे हैं। इन दिनों WhatsApp, Telegram और Facebook इत्यादि पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड करने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। फिल्म को मुफ्त में देखने के लालच में आकर लोग इन मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर रहे हैं जिससे उनका मोबाइल फोन और उस फोन नंबर से लिंक बैंक अकाउंट हैक किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : +92 कोड वाले नंबर से आ रही है Whatsapp कॉल तो हो जाइये सावधान! बज रही है खतरे की घंटी

पुलिस ने दी चेतावनी

मामले की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि बीते दिनों उत्तरप्रदेश के नोएडा इलाके में 24 घंटे में तीन ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें Kashmir Files Movie Download करने के चक्कर में उनके बैंक अकाउंट हैक कर लिए गए हैं। इन मामलों में साइबर ठगों द्वारा तकरीबन 30 लाख का चूना लगाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित व्यक्तियों के फोन पर मैसेज आया था जिसमें कश्मीर फाइल्स फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने का लिंक दिया गया था।

The Kashmir Files Movie Download Free Online Link Scam fraud

इन लोगों ने फिल्म को फोन में डाउनलोड करने के मकसद से उस लिंक पर क्लिक किया था जिससे हैकर्स ने उनके फोन को हैक कर लिया था। हैकर्स ने फोन में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट और पासवर्ड को कॉपी कर लिया और सीधे उस मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट तक पहुॅंच गए। लिंक पर क्लिक करने के कुछ ही देर बाद उनके बैंक अकाउंट खाली हैक हो गए। ये तीनों अलग अलग मामले जब पुलिस तक पहुॅंचे तब समझ में आया कि The Kashmir Files के डाउनलोड लिंक के नाम पर हैकर्स निशाना साध रहे हैं।

फ्री का चक्कर पड़ सकता है महंगा

सबसे पहली बात तो पाठकों को यही समझनी चाहिए कि कोई भी फिल्म या वेब सीरीज़ को अपने फोन में डाउनलोड करना पायरेसी कहलाता है जिससे लिए कानूनी कार्रवाई व जेल तक का प्रावधान है। इसलिए किसी भी तरह की पायरेसी के चक्कर में पड़ना गलत है। वहीं दूसरी ओर अगर आपके फोन में कोई भी ऐसा मैसेज या लिंक आता है जिसमें आपको ​मुफ्त में कोई भी चीज दिए जाने की बात कही जा रही है, तो बस इतना समझ लीजिए कि आज के समय में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता है और यह मुफ्त के मजे का लालच आपके लिए बड़ी सिरदर्दी बन सकता है। इस तरह को कोई भी मैसेज आए तो उसे डायरेक्ट डिलीट कर दीजिए और भेजने वाले को भी ऐसा करने की सलाह दें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here