+92 नंबर से आ रही है Whatsapp कॉल तो हो जाएं सावधान! बज रही है खतरे की घंटी

Join Us icon
+92 code phone number pakistani fraud whatsapp message call
Highlights

  • Unknown WhatsApp Call ​से बचें।
  • +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है।
  • +92 नंबर वाली कॉल पर रिस्पांस न करें।

इंडिया में जितनी तेजी से इंटरनेट का यूज़ बढ़ा है उसकी तुलना विश्व के किसी देश से नहीं की जा सकती है। पिछले 2-3 सालों में भारतीयों द्वारा चलाए जाने वाले इंटरनेट में कई गुणा वृ़द्धि हुई है। भारत सरकार भी डिजीटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। इंटरनेट की बदौलत आज WhatsApp जैसी इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप का यूज़ लगभग हर व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के फोन में व्हाट्सऐप मौजूद रहती है। सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि व्हाट्सऐप पर वीडियो व वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन Whatsapp पर होने वाली ये कॉल आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। खासकर तब जब यह WhatsApp Call +92 Code वाले किसी Unknown Number से आ रही हो।

+92 किस देश का कंट्री कोड है?

Whatsapp को लेकर सामने आया है कि इस ऐप पर पिछले कुछ समय से लोगों को +92 कोड वाले नंबर से कॉल आ रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि +92 Pakistan Country Code है। यानि इस कोड वाले नंबर से आने वाली सभी कॉल पाकिस्तान से ही आ रही है। Whatsapp पर ऐसे ही नंबरों से आने वाली कॉल में लगातार ईजाफा हो रहा है। बताते चलें कि हमारे पास भी ऐसी ही एक व्हाट्सऐप वॉयस कॉल आई थी जिसका नंबर था +92 3127513766. पाकिस्तान से आने वाली ये कॉल किसी बड़े खतरे की दस्तक भी हो सकती है, ऐसे में कुछ बेहद जरूरी बातों का हमें ध्यान रखना होगा।

How to Stop Unknown Users and Others from Adding You to WhatsApp Groups

+92 वाले नंबर से कॉल आने पर क्या करें?

फोन रिसीव ना करें

यदि आपके पास भी +92 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और वह नंबर आपके लिए अननॉन है तो सबसे पहले आपको उस कॉल को इग्नोर करना होगा। ऐसे नंबर से आ रही कॉल को बिल्कुल भी रिसीव न करें। चाहें तो पूरी रिंग बजने दें या फिर उसे कट कर दें। लेकिन रिसीव कतई न करें।

कॉल बैक या मैसेज ना करें

कुछ जिज्ञासू प्रवृति के लोग अपने फोन पर आई किसी Unknown Number की कॉल को देखकर उससे बात करना चाहते हैं। लेकिन यदि यह नंबर +92 कोड का है तो अपनी इस आदत को न दोहराएं। जिस नंबर से कॉल आई है उस नंबर पर मैसेज पर करके ‘who are you ?’ न पूछें। हो सकता है कि उस नंबर के कॉन्टेट पर कोई लुभावनी प्रोफाईल पिक्चर यानि DP लगी हो। लेकिन मैसेज या कॉल बैक न करें।

message-call-from-92-code-number-on-whatsapp-be-aware-pakistan-spam

नंबर ब्लॉक करें

आपके द्वारा कॉल रिसीव न किए जाने के बाद हो सकता है कि +92 कोड वाले उस नंबर से फिर से कोई कॉल आए या फिर आपको कोई मैसेज प्राप्त हो। बेहतर होगा कि आप उस नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दे। ब्लॉक किए जाने से वह नंबर फिर से आपको कॉन्टेक्ट नहीं कर पाएगा।

नंबर रिपोर्ट करें

Whatsapp की ओर से ब्लॉक के साथ ही रिपोर्ट की फीचर भी जारी किया गया है। +92 कोड वाले पाकिस्तानी नंबर को व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट जरूर करें। रिपोर्ट करने से Whatsapp को पता चल जाएगा कि उस नंबर से कोई अमान्य हरकत की गई है, और व्हाट्सऐप उस नंबर की तफ्तीश शुरू कर देगी।

message-call-from-92-code-number-on-whatsapp-be-aware-pakistan-spam

Whatsapp को करें मेल

यदि आप पाकिस्तानी नंबर से आने वाली इस ऐसी वॉयस कॉल की गंभीरता समझ पा रहे हैं तो एक जागरूक भारतीय होने के नाते इस पूरे वाक्ये को Whatsapp को ईमेल करके भी बताना आवश्यक हैं। Whatsapp की वेबसाइट पर जाकर आपके साथ हुए ऐसे हादसे का पूरा ब्यौरा कंपनी को जरूर दें। आपकी सजगता से अन्य लोगों पर मंडराता खतरा कुछ हद तक कम जरूर होगा।
आईफोन यूजर : iphone_web@support.whatsapp.com
एंडरॉयड यूजर : android_web@support.whatsapp.com

इन इंटरनेशनल नंबरों से भी बचें

+92 Pakistan Country code है यह तो पता चल गया है लेकिन इसके अलावा कई अन्य इंटरनेशनल नंबर भी समय-समय पर भारतीयों के पास कॉल करके उन्हें स्कैम का शिकार बनाने रहते हैं। बीते ​दिनों में सामने आए केस व रिपोर्ट्स के आधार पर हमें किन कंट्री कोड वाले नंबरों से सावधान रहना चाहिए यह डिटेल आगे दी गई है। गौरतलब है कि Zone 9 यानि कि 9 नंबर से शुरू होने वाले कोड अधिकतर ​साउथ एशियन देशों के होने हैं। ऐसे कई मुल्क हैं जिनके नंबरों की शुरूआत +99 प्रीफिक्स से होती है।

  • +992 – Tajikistan
  • +993 – Turkmenistan
  • +994 – Azerbaijan
  • +995 – Georgia
  • +995 34 – South Ossetia
  • +995 44 – Abkhazia
  • +996 – Kyrgyzstan
  • +998 – Uzbekistan

30 COMMENTS

  1. +92 3014716053
    +92 3013434374
    I received call from these numbers on my Watsapp..
    you are all requested not to respond on these numbers.
    I might hack your call and retrieves your vital personal data from your phone.. and
    I might take all your hardened earned money..
    take care..

  2. hiii
    mere pass bhi aik number se phon aaya jo kh rha tha ki aapko 25lac ki
    lotry lgi hai maine bola ki rakh lo apne biwi bachcho ke liye baki aur bhi kuch bola but
    bta nhi skta number thaa +923024955298
    aise me kya krna chahiye ?????

  3. Muje aj message aya k ap 25,00000 jeete ho or ek no. de diya k use whatsapp call kre. Wtsapp calling no Indian tha bt message wala +92 code wala tha to mene uska report kr diya

  4. today morning video call is coming on my whatsapp from +923123365693
    also from past two days i am receiving incoming calls from unknown number

  5. mujhe bhi call aaya +923406671844. koi afganistan se baat kr raha hai. usne aisa kaha and itna sunte hi maine call cut ki and block kia

  6. MUJHEY INDIAN NUM SY CALL AAYA THA KI AAP KBC KI TARAF SY 2500000 RUP JEETY HAIN OR EAK WHATSAPP NUM PER CALL KERNY KO BOLA JO KI +92 SY START HOTA HAI . KL KI DATE MY MUJHY DO WHATS APP NUM SY JO KI +92 SY START HOTY HAIN WHATS APP MESSAGE BHI AAYA HUA HAI. KOI VIDEO BHI BHEJI HAI JO MAINY NAHI DEKHI.

    • इसे आप कॉन्टेक्ट में सेटिंग से जाकर ब्लॉक कर सकते हैं।

  7. +923017696434 koi complain nhi kr skta kya brother WhatsApp par aaya h aur mera contact me jitne bhi number the usko bhi nikal ke mere paas bheja h kya karu Comments jarur karna brother

  8. Mere pass bhi jamjam electronic walon ke pass se phone aaya tha kya aapka parcel a Gaya Mumbai parcel hai aap apna naam aur adress batao Maine adress nahin Bata lekin call utha li aur bol rahe the 4000 account mein dalo FIR parcel aaega plus 92 se number tha aur maine phone utha liya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here