ये 5 स्मार्टफोन देंगे नोकिया 2 को टक्कर

नोकिया ने आज भारतीय बाजार के जरिये अंर्तराष्ट्रीय मंच पर कंपनी के नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 2 पर्दापण किया है। नोकिया 2 कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसे 99 यूरो यानि तकरीबन 7,400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। मैटल फ्रेम वाला यह फोन 6,000 एल्यूमिनियम सीरीज़ पर बना है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड 5-इंच की एचडी एलटीपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट पर रन करता है। नोकिया 2 में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा इसमें गूगल असिस्टेंट भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह फोन नंवबर के मध्य में सेल के लिए उपलब्ध होगा लेकिन बाजार में पहले से ही कुछ ऐसे फोन मौजूद है जो नोकिया 2 को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। आगे हमनें 5 ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जो नोकिया 2 के लिए कड़े प्रतिस्पर्धी हैं।
लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जो चलता है लेटेस्ट एंडरॉयड पर
शाओमी रेडमी 4ए
इसी सूची में सबसे पहला नाम शाओमी के रेडमी 4ए का है। इस फोन का एक संस्करण 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 5-इंच एचडी स्क्रीन दी गई है और फोन की स्क्रीन लेमिनेटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आपको 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,120 एमएएच की बैटरी दी गई है।
शाओमी रेडमी 4
यहां दूसरा नाम भी शाओमी का ही है। कम बजट में रेडमी 4 का सबसे उंचा मॉडल 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ लिया जा सकता है। इस फोन में 5-इंच की 2.5डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। सिक्योरिटी के लिए इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जल्द ही शुरू होने वाली है जियोफोन की प्रीबुकिंग, कंपनी ने किया खुलासा
मोटो सी प्लस
मोटोरोला का मोटो सी प्लस भी नोकिया के लिए बड़ी टक्कर है। इस फोन में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहट्र्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है। 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर तथा 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश से लैस हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें रेपिड चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
इनफोकस टर्बो 5
यूएस की कंपनी इनफोकस का टर्बो 5 भी इस सूची में शामिल है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टर्बो 5 में 5.2-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले है और यह फोन मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट पर रन करता है। फोन में फोन 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में इनफोकस टर्बो 5 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 2जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जबकि 3जीबी रैम वाले फोन के लिए आपको 7,999 रुपये चुकाने होंगे।
एयरटेल डिजिटल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा iPhone X, होगा स्पेशल स्टॉक
माइक्रोमैक्स ईवोक पावर
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के ईवोक पावर स्मार्टफोन 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो पर पेश किया गया है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की स्टोरेज दी गई है तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सन का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स ईवोक पावर में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।