सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस 8 दमदार फीचर

सैमसंग ने आज अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस से पर्दा उठा दिया है। दुनिया भर के टेक प्रेमियों की निगाह इस फोन पर लगी थी और आज कंपनी ने इस फोन के सभी फीचर्स को उजागर कर दिया। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में कई ऐसे दमदार फीचर्स हैं जिनके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे। आगे हमनें फोन के ऐसे 8 बेहतरीन फीचर्स की जानकारी दी है।
1. होम बटन गायब
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में इस बार कंपनी ने डिजाइन में सबसे ज्यादा बदलाव किया है। इस फोन में बड़ी स्क्रीन भले ही हो लेकिन फोन देखने में छोटा है। स्क्रीन के नीचे का होम बटन नहीं है। सभी कंट्रोल बटन स्क्रीन पर ही दिये गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च, जानें इन धाकड़ फोन के बारे में सब कुछ
2. आइरिस स्कैनर
फिंगरिप्रिंट सेंसर अब आम हो गया है। ऐसे कें इस फोन में कंपनी सुरक्षा को और पुख्ता किया है। फोन में आप बायोमैट्रिक सिक्योरिटी को सेट कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन को खोलने के लिए आप आइरिस स्कैनर का उपयोग कर सकते हैं।
3. डेस्कटॉप मोड
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में कंपनी ने डेस्कटॉप मोड का फीचर दिया है। जहां आप अपने फोन का उपयोग पीसी की तरह कर सकते हैं।
4. बिक्सबी वर्चुअल असिस्टेंट
एप्प्ल आईफोन के लिए वर्चुअल असिस्टेंट सीरी का निर्माण करने वाले डेवलपर्स ने ही बिक्सबी वर्चुअल असिस्टेंट का निर्माण किया था जिसे बाद में सैमसंग ने अधिग्रहण कर लिया। अब यह वर्चुअल असिस्टेंट आपको गैलेक्सी एस8 में देखने को मिलेगा। यह असिस्टेंट आपको मौसम, अलार्म और नोटिफिकेशन सहित कई दूसरी जानकारियों से भी अपडेट रखने में सक्षम है।
5. फ्लैट स्क्रीन नहीं
सैमसंग गैलेक्सी एस7 के साथ कंपनी एस7 ऐज को भी पेश किया था। जहां एस7 में फ्लैट स्क्रीन दी गई वहीं गैलेक्सी एस7 ऐज में कर्व्ड ऐज स्क्रीन देखने को मिला था। परंतु सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस में आपको सिर्फ कर्व्ड स्क्रीन वाला डिसप्ले ही देखने को मिलेगा। फ्लैट स्क्रीन वाला मॉडल नहीं है।
6. पानी व धुल अवरोधक
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस आईपी68 सर्टिफाइड है जो इसे धुल व पानी अवरोधक होने का भरोसा दिलाता है। आप इस फोन को 1.5 मीटर नीचे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं यह खराब नहीं होगा।
7. सबसे तेज फोन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी ए8 प्लस विश्व का पहला फोन है एलटीई 1गीगाबाइट सपोर्ट करता है। अर्थात 4जी नेटवर्क पर आप 1जीबीपीएस तक की गति से डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
8. माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
साधारणत: सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं होते हैं लेकिन इस फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी है और आप 2टीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें