एप्पल iPhone 11 सीरीज के साथ कंपनी ने की ये 5 बड़ी घोषणाएं

टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने इस साल अपने सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया, जिसमें नए iPhone के साथ ही कई प्रोडक्ट्स को पेश किया है। इसमें नए iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max के साथ ही Apple Watch Series 5, 7th-gen iPad और Apple TV+ व Apple Arcade सब्सक्रिप्शन सर्विस शामिल है।
कंपनी ने इस बड़े टेक इवेंट में नए आईफोन्स को लॉन्च करने के अलावा और नए आईपैड, ऐपल टीवी प्लस और एप्पल वॉच सीरीज 5 को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं 10 सितंबर को क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल हेडक्वॉर्टर में हुए इस इवेंट की 5 बड़ी बातों के बारे में।
Apple iPhone’s
कंपनी ने इस इवेंट के दौरान अपनी नई iPhone 11 सीरीज को पेश किया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने तीनों ही फोन की भारतीय कीमत की जानकारी भी दे दी। भारतीय बाजार में Apple iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। वहीं Apple iPhone 11 Pro के लिए आपको 99,990 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, iPhone 11 Pro max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपए है।
इसके अलावा तीनों ही फोन को कंपनी ने नए A13 Bionic चिपसेट, बेहतर कैमरा व हार्डवेयर के साथ पेश किया है। साथ ही iPhone 11 Pro में व 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
डिसप्ले की बात करें तो iPhone 11 में 6.1-इंच, iPhone 11 Pro में 5.8-इंच और iPhone 11 Pro में 6.5-इंच डिसप्ले है। वहीं, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को 64GB, 256GB और 512GB मॉडल में पेश किया गया है। इसके अलावा iPhone 11 को 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
अगर बात करें फोन के कैमरा की तो iPhone 11 में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सिंगल 12-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।
वहीं, iPhone 11 व 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें दो 12-मेगापिक्सल और एक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहींं, दोनों में फ्रंट कैमरा 12-मेगापिक्सल का है।
Apple Watch Series 5
इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी एप्पल वॉच सीरीज 5 को पेश किया है। इसे कंपनी ने दो साइज- 44mm और 40mm में पेश किया है जो कि ceramic और sapphire crystal बैक फिनिश के साथ आती है। वहीं दोनों वॉच साइज की थिकनेस 10.7mm है। वॉच सीरीज 5 को कंपनी ने नए 64-बिट डुअल-कोर S5 प्रोसेसर के साथ पेश किया है जो कि S3 प्रोसेसर से दो गुना ज्यादा फास्ट है।
44mm डिसप्ले में रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल है। वहीं, 40mm डिसप्ले का रेजोल्यूशन 324×394 पिक्सल है। Apple Watch Series 5 में यूजर्स को इलेक्ट्रिक हार्ट रेट सेंसर, बिल्ट इन-कंपस और इमरजेंसी कॉलिंग जैसे फीचर मिलेंगे। Apple Watch Series 5 (GPS) की शुरुआती कीमत 40,900 रुपए है। वहीं, Watch Series 5 (GPS + Cellular) की शुरुआती कीमत 49,900 रुपए है।
7th generation iPad
एप्पल ने अपने नए 7th-generation iPad को भी इस इवेंट के दौरान पेश किया है। इस नए iPad को कंपनी ने सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 32जीबी व 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। टैबलेट (वाई-फाई मॉडल) की शुरुआती कीमत 29,900 रुपए है। वहीं, वाई-फाई सैल्यूलर मॉडल की 40,990 रुपए है। नए आईपैड में 10.2-इंच Retina डिसप्ले दी गई है। साथ ही यह iPadOS पर रन करता है और A10 Fusion चिपसेट पर काम करेगा।
Apple TV+
कंपनी ने नए आईफोन और आईपैड के साथ ही Apple TV+ की भी घोषणा की। इसे 100 देशों में 1 नंवबर से रोलआउट करना शुरू किया जाएगा, जिसमें भारत भी शामिल है। Apple TV+ की कीमत 99 रुपए प्रति माह होगी। इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की कि जो ग्राहक नए Apple iPhone, iPad और Mac खरीदेंगे उन्हें एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Apple Arcade
Apple Arcade गेमिंग सर्विस को इस साल मार्च में पेश किया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा गेम शामिल हैं। वहीं, अब इस सर्विस को iOS 13 के लिए पेश कर दिया गया है, जिसकी घोषणा इवेंट के दौरान की गई थी। इस गेमिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 99 रुपए प्रति माह देना होगा। सर्विस 19 सितंबर से 150 देशों में शुरू हो जाएगी। इस सर्विस के अंदर आने वाले गेम्स को iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर खेला जा सकता है।