अब 64-मेगापिक्सल कैमरे का गेम होगा शुरू, जानें कौन सेे फोन हो सकते हैं 64एमपी पर लॉन्च

Join Us icon

मोबाइल फोन में यदि सबसे बड़े फीचर की बात करें तो वह है कैमरा। कॉलिंग और मैसेजिंग तो फोन बनने के साथ ही था लेकिन कैमरे ने इसे बहुत बड़ा डिवाइस बना दिया। आपने भी गौर किया होगा कि फोन में जितना इनोवेशन कैमरे में किया गया है उतना अब तक किसी भी फीचर में देखने को नहीं मिला है। कैमरे का सफर साधारण वीजीए रेजल्यूशन से शुरू हुआ था लेकिन आज 48—मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन भी कम रेंज में उपलब्ध हो चुके हैं। परंतु अब कैमरा तकनीक इससे एक कदम आगे 64-मेगापिक्सल की ओर जाने वाला है। कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में ऐसे फोन आने वाले हैं जिनमें 64—मेगापिक्सल का कैमरा फोन देखने को मिलेगा। कई कंपनियां अपने 64-मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी कर रही हैं।

दिवाली से पहले आएंगे 64-एमपी कैमरे वाले फोन भारत
Realme 64 megapixel quad camera phone might launch on 15 august
इस साल के शुरुआत में ऑनर ने व्यू 20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसमें 48—एमपी का कैमरा दिया गया था। इसके बाद आज 15 हजार के रेंज में भी 48-एमपी कैमरे वाले फोन उपलब्ध हो चुके हैं। अभी कैमरे के इस फीचर को आए हुए एक साल भी नहीं हुआ था कि मोबाइल जगत ने 64—मेगापिक्सल कैमरे की तैयारी कर ली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रियलमी, सैमसंग और और शाओमी सहित कई कंपनियां हैं जो दिवाली से पहले अपने 64एमपी कैमरे वाले फोन का प्रदर्शन कर सकती हैं। हालांकि इनमें सबसे पहले नाम रियलमी का हो सकता है। इसके बाद सैमसंग और शाओमी के 64 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये के बजट 5 सबसे दमदार फोन, इनमें से कौन है आपकी पसंद

कौन से फोन होंगे लॉन्च
जैसा कि हमने पहले ही बतया कि दिवाली ​तक एक साथ कई फोन उपलब्ध होंगे जिनमें 64—एमपी का कैमरा दिया जा सकता है। जहां तक नाम ही बात है तो अब तक इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन कुछ लीक और अनुमान के तौर पर हमने मॉडल के नाम बताए हैं। परंतु मैं इसे सटीक जानकारी नहीं कह सकता।

1. रियलमी 5 प्रो
realme 64mp quad camera technology to reveal in delhi on 8 august
कुछ दिन पहले ही 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि दिवाली से पहले रियलमी 5 लॉन्च हो सकता है। हालांकि रियलमी 5 कम रेंज का फोन होगा और इसमें 64 एमपी कैमरा होने की संभावना नहीं है लेकिन रियलमी 5 प्रो में इसकी आशा जरूर कर सकते हैं। हालांकि अगस्त में ही जानकारी मिल जाएगी कि रियलमी का किस मॉडल में 64-एमपी का कैमरा होगा।

2. सैमसंग गैलेक्सी ए70एस
samsung-galaxy-a70-review-in-hindi
हाल में यह भी चर्चा आई है कि सैमसंग जल्द ही 64 एमपी कैमरे के साथ फोन को लॉन्च करने वाला है। हालांकि अब तक इस फोन के नाम ही जानकारी नहीं है लेकिन कुछ खबरों की मानें तो यह फोन सैमसंग गैलेक्सी ए70एस हो सकता है। इसे कंपनी 64 एमपी + 8 एमपी + 5 एमपी के सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है।

3. शाओमी मी मिक्स 4
xiaomi-mi-mix-3-4
कुछ दिन पहले ही शाओमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था जिसमें 64-एमपी कैमरे की बात कही गई थी। खबर है​ कि कंपनी मी मिक्स 4 में इस फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 7 अगस्त को ही इस फोन से पर्दा उठा सकती है। हां, जहां रियलमी और सैमसंग के 64-एमपी कैमरे वाले फोन पहले भारत में लॉन्च होंगे वहीं मी मिक्स 4 को चीन में लॉन्च किया जा सकता है और यह भारत में लॉन्च हो इसकी आशा भी कम है।

4. वीवो वी17 प्रो
vivo v17 and v17 pro to launch before diwali in india
हालांकि अब तक वीवो ने अपने 64एमपी कैमरे के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है लेकिन हाल में हमारी बात वीवो के एक एक्जिक्यूटिव से हो रही थी और उन्होंने यह बताया कि सैमसंग के 64-एमपी कैमरे तुरंत बाद वीवो भी प्लान कर रहा है अपना 64 एमपी कैमरे वाला फोन लाने की। हालांकि फोन के नाम की जानकारी अभी नहीं है लेकिन हो सकता है कि कंपनी वी17 प्रो से इसकी शुरुआत कर दे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here