
कम रेंज में पहले फोन लेना होता था तो हर कोई शाओमी का नाम लेता था लेकिन आज शाओमी के साथ ही कई दूसरे विकल्प भी उपलब्ध हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग का भी एक फोन है जो काफी दमदार कहा जा सकता है। इसके अलावा ओपो और रियलमी जैसे ब्रांड के फोन भी बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ में उपलब्ध हैं। आगे हमने 8,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार फोन का जिक्र किया है।
1. सैमसंग गैलेक्सी एम10
सैमसंग गैलेक्सी ए10 इसी माह 28 जनवरी को लॉन्च होने वाला है और कुछ ही दिनों में फोन सेल के लिए भी उपलब्ध होगा और 8,000 के बजट में सैमसंग गैलेक्सी एम10 एक अच्छा फोन कहा जाएगा। इस फोन में 6.2—इंच की एचडी+ आईपीएस स्क्रीन दी गई है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच स्क्रीन के साथ पेश किया है। फोन के नॉच पर एक एलईडी लाइट है जो इसे अलग लुक देती है। इसकी स्क्रीन पर ड्रैगन ट्रेल कोटिंग है जो थोड़े मोड़े खरोंच से बचाता है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 एक्सनोस 7872 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.6गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिकसल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे 3,400 एमएएच की बैटरी से लैस किया है। देखें 50 रुपये से कम के मंथली प्लान में कौन है बेस्ट, जियो, एयरटेल, वोडाफोन या बीएसएएनल
2. रियलमी सी1
पिछले साल रियलमी ने इस मॉडल को पेश किया था और इसे बजट सेग्मेंट में शाओमी का सबसे बड़ा प्रतियोगी माना गया। आज भी यह फोन काफी लोकप्रिय है। रियलमी सी1 में आपको 6.2-इंच की एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 19:5 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है।फोन क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गाय है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया है। वहीं सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। 2019 में शाओमी के ये 5 दमदार फोन होंगे लॉन्च
3. शाओमी रेडमी 6ए
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45—इंच की एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी है और कंपनी ने इसे 18:9 फुल व्यू आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। यह फोन मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक हेलिया ए22 चिपसेट की ताकत प्रदान की है। फोन में आपको 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 6ए में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5—मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी है।
4. शाओमी रेडमी 6
इस बजट में आप शाओमी रेडमी 6 का छोटा वेरियंट भी देख सकते हैं। शाओमी रेडमी 6 में भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.45-इंच की एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन) बेजल लेस डिसप्ले है। और यह भी मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट आधारित जिसमें 2.0गीगाहर्ट्ज़ का 64बिट्स वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3जीबी और 4जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया है और दोनों मॉडल में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12—मेगापिक्सल + 5—मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 20,000 रुपये के कम में 5 सबसे दमदार स्मार्टफोन
5. ओपो ए3एस
ओपो ने ए3एस के साथ कम रेंज में नॉच स्क्रीन फोन की शुरुआत की थी। हालांकि इसे 10,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया गया था लेकिन अब 8,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में ओपो ए3एस 2जीबी और 3जीबी रैम सहित दो वेरियंट में है। 8,000 के बजट में 2जीबी वेरियंट उपलब्ध है। इस फोन में 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से पर नॉच मौजूद है। एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियर पैनल पर 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है।
















