यदि आपका बजट 20,000 रुपये का है तो आप इस बजट में सबकुछ ढूढ़ते हैं। आप चाहते हैं कि फोन का लुक प्रीमियम हो, आप चाहते हैं कि इसका कैमरा दमदार, बैटरी बैकअप शानदार हो और ज्यादा मैमारी के साथ प्रोसेसिंग भी पावरफुल हो। कुल मिलाकर कहा जाए तो फ्लैगशिप फीचर कम बजट में ढूढ़ते हैं। भारतीय बाजार में ऐसे फोन हैं जो आपको आपकी सारी जरूरतों पर खरे उतरते हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 शानदार फोन का जिक्र किया है।
पोको एफ1
परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में 20,000 रुपये के बजट में सबसे बेस्ट फोन में से एक है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.7गीगाहट्र्ज का क्रयो आर्किटेक्चर वाला प्रोसेसर है जो बेहद दमदार है। फोटोग्राफी पोको एफ1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 200 रुपये से कम में एयरटेल के 7 बेस्ट मंथली प्लान
<strong>आॅनर प्ले
आॅनर का यह फोन पोको एफ1 से कम नहीं है। गेमिंग हो या फिर दूसरे कम हर मामले में बराबर की टक्कर देता है। आॅनर प्ले में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच के साथ 6.3-इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। कंपनी ने इसे हाईसिलिकॉन किरीन 970 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 2.4गीगाहजट्र्ज का आॅक्टा कोर प्रोसेसर है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी के रैम के साथ आता है। वहीं 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। कंपनी ने इसमें 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए आॅनर प्ले में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें फास्ट चर्जिंग से सपोर्ट है। बेस्ट शाओमी फोन 2018, इनकी बराबरी नहीं कर सका कोई
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2
असूस ने हाल में ज़ेेनफोन मैक्स प्रो म2 का अपग्रेड संस्करण पेश किया है। यह फोन भी कमाल का है। डिजाइन डिसप्ले या फिर स्पेसिफिकेशन हर मामले में बेहतर है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट आधारित यह फोन 3जीबी, 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के साथ है। वहीं इंटरनल मैमोरी 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी की है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है जो वाइड एंगल सपेर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए 13—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 6जीबी रैम के साथ 11 सबसे सस्ते मोबाइल फोन
1. रियलमी 2 प्रो
रियलमी 2 प्रो का जिक्र आज हर जगह पर हो रहा है। उसका सबसे बड़ा कारण है कम प्राइस में बेस्ट स्पेसिफिकेशन। फोन में19.5:9 असपेक्ट रेशियो वाला 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले है। इसमें आपको वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम के ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 660 पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ पेश किया है। वहीं यह 64जीबी और 128जीबी मैमोरी में है। फोन बेहद ही दमदार है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 2 प्रो में 16—मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो एआई से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए 16—मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर है। रियलमी मी 2 प्रो में तीन स्लॉट है जहां आप दो सिम कार्ड के साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं फोन में 4जी सपोर्ट दिया गया है और आप वोएलटीई कॉल का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
शाओमी मी ए2
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन भी किसी से कम नहीं है। शानदार प्रोसेसर के साथ कंपनी ने इसे एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है जो कि दो साल तक ओएस अपडेट का भरोसा देता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की ओर नज़र डालें तो इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्ट है। क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। मी ए2 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments are closed.