अपकमिंग फोन: 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाले मोबाइल इस सप्ताह होंगे लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/10/oppo-find-x9-pro-.jpg

नवंबर का यह तीसरा सप्ताह इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास साबित होते वाला है। इस हफ्ते 17 नवंबर से 23 नवंबर के बीच कई नए मोबाइल भारत में लॉन्च होंगे। एक ओर जहां ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज पेश की जाएगी। वहीं दूसरी ओर फ्लैगशिप रियलमी जीटी8 प्रो लॉन्च होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस वीक एक नया स्मार्टफोन ब्रांड इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। इस सप्ताह इंडिया में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Find X9

लॉन्च डेट – 18 नवंबर

ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज ग्लोबली पेश हो चुकी है और अब 18 नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगी। सीरीज के बेस मॉडल की बात करें तो Find X9 डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6.59-इंच 1.5K फ्लैट OLED ​स्क्रीन दी गई है। ग्राहकों को फोन में पावर बैकअप के लिए 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 7025mAh बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए ओपो फाइंड एक्स9 5जी फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT808 OIS सेंसर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 32MP Sony IMX615 सेल्फी मौजूद है।

OPPO Find X9 Pro

लॉन्च डेट – 18 नवंबर

फाइंड एक्स9 प्रो भी 18 नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी इसे भी Dimensity 9500 पर लाएगी जिसके साथ ओपो Trinity Engine भी मिलेगा। इस मोबाइल में 6.78-इंच 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 7,500mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं चार्जिंग के लिए 80W SUPERVOOC वायर्ड, 50W AIRVOOC वायरलेस और 10W Reverse चार्जिंग मिलती है। यह 200MP कैमरा वाला ओपो मोबाइल है जिसमें 50MP Sony LYT828 OIS सेंसर और 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस भी मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए भी 50MP कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फ्लैगशिप ओपो फोन को IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लाएगी।

Wobble 1 5G

लॉन्च डेट – 19 नवंबर

19 नवंबर को इं​डिया में एक नए स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री हो रही है। भारती कंपनी Indkal Technologies अपना खुद का मोबाइल फोन लेकर आ रही है। इसका नाम Wobble 1 5G हो सकता है। लीक्स की मानें तो यह मोबाइल 2.6GHz MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर लॉन्च होगा। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Wobble Smartphone पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। इसे 15 हजार से 20 हजार के प्राइस बजट में लाए जाने की उम्मीद है।

Realme GT 8 Pro

लॉन्च डेट – 20 नवंबर

रियलमी जीटी 8 प्रो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला कंपनी का पहला फोन है। मोबाइल गेमिंग के लिए इसमें GT BOOST 3.0 टेक्नोलॉजी और HyperVision AI Chip भी दी गई है। पावर बैकअप के लिए 7,000mAh बैटरी लगी है जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी गई है। यूजर्स को इसमें 6.79-इंच की QHD+ AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलेगी है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 3200Hz टच सैंपलिंग रेट और 7000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के​ लिए 200MP + 50MP + 50MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Lava Agni 4

लॉन्च डेट – 20 नवंबर

लावा मोबाइल्स अपना नया स्मार्टफोन अग्नि 4 इसी सप्ताह इंडिया में लॉन्च करेगी। इस मिडबजट स्मार्टफोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के करीब हो सकती है। रियर कैमरा मॉड्यूल की वजह से Lava Agni 4 बैक साइड से कुछ हद तक iPhone Air जैसा दिखेगा। लीक्स की मानें तो इसे मीडियाटेक के Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोबाइल फोन में 7,000mAh battery दी जा सकती है। लावा अग्नि 4 5जी फोन को 6.78-इंच की फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

OPPO Reno 15

लॉन्च डेट – 17 नवंबर (चीन)

ओपो रेनो 15 इस सप्ताह चाइना में लॉन्च होगा जो दिसंबर या जनवरी में इंडिया में लाया जाएगा। लीक के अनुसार इसे 6,200mAh पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल सेंसर्स और फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। Reno 15 को 6.32-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 16 आधारित ColorOS 16 पर आएगा।

OPPO Reno 15 Pro

लॉन्च डेट – 17 नवंबर (चीन)

ओपो रेनो 15 प्रो 17 नवंबर को चाइना में लॉन्च होगा। इसमें Dimensity 8400 या Dimensity 8450 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं मोबाइल को 16GB RAM के साथ लाया जा सकता है। लीक के अनुसार इसमें 6.78-इंच की फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए रेनो 15 प्रो में 200MP मेन सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस अपकमिंग ओपो मोबाइल में 6,300mAh battery​ दिए जाने की बात सामने आई है।