इस हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन: देखें नाम और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

त्यौहारों का सीज़न शुरू हो चुका है। एक ओर जहां भारतीय बाजार में ढेरों स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर नए मोबाइल भी लॉन्च किए जाएंगे। इस सप्ताह नए रियलमी 5जी फोन इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो शाओमी 15टी सीरीज को भी टेक मंच पर पेश किया जाएगा। इस हफ्ते लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की डिटेल्स और सामने आई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme 15x 5G

रियलमी 15एक्स 5जी फोन इसी सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। यह लो बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है जिसके साथ 6GB RAM + 128GB Storage मिलेगी। एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी के साथ यह 14GB RAM की ताकत से काम कर सकेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh battery से दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP Front कैमरा और 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा सेंसर दिया मिलेगा। रियलमी 15एक्स 5जी फोन में यूजर्स को 6.8-इंच की​ डिस्प्ले मिलेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि यह रियलमी का 5जी फोन 10 से 12 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।

realme 15 Lite 5G

रियलमी 15 लाइट इंडिया में इस हफ्ते आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह 8GB RAM वाला 5जी फोन है जिसके 128GB मेमोरी वेरिएंट का रेट 17,999 रुपये और 256GB स्टोरेज का प्राइस 19,999 रुपये है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक Dimensity 7300 Energy चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। रियलमी 15 लाइट 5जी 6.67-इंच की फुलएचडी+ OLED Esports डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।

realme-15-lite-ram-storage-colour-options-leaked

Xiaomi 15T

शाओमी 15टी 24 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार इसकी विदेशी कीमत 649 यूरो होगी जो इंडियन करंसी अनुसार 67,000 रुपये के करीब बनती है। लीक्स के मुताबिक यह फोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकता है। वहीं यह शाओमी 5जी फोन 6.83-इंच की AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। शाओमी 15टी सीरीज भारत में लाई जाएगी या नहीं अभी इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।

Xiaomi 15T Pro

24 सितंबर को शाओमी 15टी के साथ सीरीज का प्रो मॉडल भी लॉन्च होगा। चर्चा है कि इस मोबाइल फोन को मीडियाटेक के ही Dimensity 9400+ चिपसेट पर लाया जाएगा और इसमें 12GB RAM मिलेगी। इस मोबाइल का ग्लोबल प्राइस €799 यूरो बताया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 74,000 रुपये के करीब है। शाओमी 15 सीरीज को Leica Camera के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 115mm यानी 5x optical zoom की क्षमता मिलेगी। इसमें 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल periscope telephoto लेंस और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं शाओमी 15टी प्रो में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here