लॉन्च से पहले ही Moto G06 स्मार्टफोन की तस्वीरें आई सामने, मिल सकते हैं ये फीचर्स

मोटोरोला जल्द ही अपने अगले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto G06 को पेश कर सकता है। इसे लेकर पहले भी कुछ लीक सामने आ चुके हैं। वहीं, अब इसके डिजाइन से जुड़ी जानकारी भी शेयर की गई है। यह डिटेल्स ytechb ने बताई हैं। बता दें कि यह अपकमिंग डिवाइस पूर्व में लॉन्च हुए Moto G05 का अपग्रेड बनकर आ सकता है। इसमें पहले से बेहतर फीचर्स और अलग लुक मिलने की उम्मीद है। आइए, आगे आपको फोन से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट देते हैं।
Moto G06 की शुरुआती तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है है कि कंपनी इसे चार आकर्षक कलर ऑप्शन यानी Pantone Tendril (एशी ग्रीन), Tapestry (ब्लू), Arabesque (ऑरेंज) और ऑफ-वाइट में लॉन्च कर सकती है। डिजाइन की बात करें तो Moto G06 अपने पूर्व मॉडल Moto G05 से मिलता-जुलता दिख रहा है। हालांकि, जहां G05 पंच-होल डिस्प्ले के साथ आया था। आगामी Motorola G06 में टीयरड्रॉप नॉच डिस्प्ले नजर आता है। फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं। जबकि निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और USB-C पोर्ट है। डिवाइस के पीछे की तरफ डुअल कैमरा उसी स्टाइल में लगा है, जैसा कि G05 में मौजूद है।
Moto G06 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हाल ही में सामने आई Geekbench लिस्टिंग के अनुसार फोन में MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट मिल सकता है। जिसे 4GB RAM के साथ जोड़ा सकता है। इंटरनल स्टोरेज विकल्पों में 64GB और 256GB वैरियंट पेश होने की उम्मीद है। डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,100mAh बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।
अभी कीमत की जानकारी ब्रांड ने नहीं दी है, लेकिन लीक के अनुसार Moto G06 के 4GB + 64GB वैरियंट की कीमत €122.90 लगभग 11,200 ररुपये और 4GB + 256GB मॉडल की कीमत €169.90 लगभग 15,500 रुपये हो सकती है। यह अनुमानित प्राइसिंग इसे लोअर-मिड रेंज सेगमेंट में खड़ा कर सकता है।
अगर तुलना करें तो Moto G06 अपने पूर्व मॉडल G05 की तुलना में ज्यादा अपडेटेड सॉफ्टवेयर (Android 15) और बेहतर बैटरी क्षमता लेकर आ सकता है। हालांकि डिजाइन और कैमरा सेटअप काफी हद तक समान लग सकता है। इसलिए यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है जो कम बजट में एंट्री लेवल अनुभव, नया Android वर्जन और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं।
इस प्राइस रेंज में पहले से ही लेटेस्ट Redmi 14C, POCO M7 और Infinix Hot 40i जैसे स्मार्टफोन मौजूद हैं। जो समान कीमत पर अच्छी फास्ट चार्जिंग, कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लंबी बैटरी देते हैं। जबकि Moto G06 में स्टॉक एंड्राइड अनुभव और लेटेस्ट Android 15 मिलने की उम्मीद है जो क्लीन और स्मूथ सॉफ्टवेयर दे सकता है। हालांकि आने वाले दिनों में इसकी और जानकारी मिलने के बाद ही हम आपको सही सुझाव दे पाएंगे।
यदि अगर आप कम दाम में एक ऐसा फोन चाहते हैं जो नए एंड्राइड अपडेट्स, बड़ी बैटरी और बेसिक परफॉर्मेंस दे तो Moto G06 अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, लेकिन यदि आपको फास्ट चार्जिंग, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर कैमरा फीचर्स पसंद हैं तो अन्य विकल्प देखे जा सकते हैं।