इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन: आएगा इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला मोबाइल

Join Us icon

फ्लै​गशिप फोंस का बाजार सजने जा रहा है। यह महीना इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए खास साबित हो रहा है। इस सप्ताह 10 नवंबर से 17 नवंबर के बीच मोस्ट अवेटेड मोबाइल OnePlus 15 भारत में लॉन्च होगा। यह इंडिया का पहला फोन होगा जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस हफ्ते कुछ अन्य मोबाइल भी भारतीय बाजार में एंट्री ले सकते हैं जिनकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं। वहीं साथ ही Vivo भी अपनी होम मार्केट में 200MP Camera phone लेकर आ रही है। इस सप्ताह लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की लिस्ट आगे देखें।

OnePlus 15

लॉन्च डेट – 13 नवंबर

वनप्लस 15 5जी फोन 13 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा जो देश का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन बनेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 7,300mAh Battery दी गई है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT700 + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie सेंसर मौजूद है। इसमें 165Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस 6.78-इंच 1.5K स्क्रीन दी गई है। वनप्लस 15 IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ इंडिया आएगा।

vivo-y500-pro-geekbench-specifications

Vivo Y500 Pro

लॉन्च डेट – 10 नवंबर (चीन)

वीवो वाई500 प्रो इस सप्ताह चीन में लॉन्च होने वाला है। यह मिडरेंज फोन होगा जिसे MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर लाए जाने की उम्मीद है। यह 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला वीवो फोन होगा जिसमें Samsung HP5 सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इस वीवो स्मार्टफोन को तगड़ी 7,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वीवो वाई500 प्रो में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी जाएगी जो OLED पैनल पर बनी होगी। फोन में डिवाइस में anti-glare साटन फिनिश ग्लास बैक दिया जाएगा और पानी से बचाने के लिए इसे IP68/69 रेटिंग के साथ लाया जाएगा।

Nothing Phone (3a) Lite

लॉन्च डेट – तय नहीं

नथिंग फोन (3ए) लाइट इंग्लैंड में लॉन्च हो चुका है जो अब इस महीने भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा। हो सकता है कि कंपनी इसी सप्ताह इंडियन फैंस को सरप्राइज देते हुए इस ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन को यहां पेश कर दे। इसमें Essential Key और Glyph लाइट भी लगाई गई है। यह मोबाइल Nothing OS 3.5 के साथ मिलकर Dimensity 7300 Pro ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है। Nothing Phone (3a) Lite 5G फोन में 6.77-इंच की एफएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की कीमत 18 हजार रुपये के करीब होने की उम्मीद है।

Realme C85

लॉन्च डेट – तय नहीं

रियलमी सी85 5जी फोन नवंबर में इंडिया में पेश होगा। कंपनी ने फोन लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन शायद इसी सप्ताह भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस सस्ते 5जी फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 7000mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX852 बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme C85 5G में 6.8 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here