सवा लाख का Apple MacBook Pro मंगाया था ऑनलाइन, Amazon ने भेज दिए कुत्ते के बिस्कुट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/Amazon-online-fraud.jpg
Highlights

ऑनलाईन शॉपिंग जितनी सहुलियत भरी है उतनी ही रिस्की भी है। इस तरह के कई केस सुनने में आ चुके हैं जहां iPhones व अन्य महंगे आईटम्स ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑर्डर किए गए, लेकिन बदले में उन्हें बर्तन धोने के साबुन और ईंटें प्राप्त हुई है। ये मामले सुनने में थोड़े हास्यास्पद लगते हैं लेकिन असली पीड़ा वही समझता है जिसके साथ ऐसा कांड होता है। Online Shopping Fraud का एक और नया किस्सा प्रकाश में आया है जहां Amazon से तकरीबन 1,20,000 रुपये का Apple MacBook Pro खरीदा गया लेकिन शख्स को बदले में Pedigree कुत्ते का खाना डिलीवर कर दिया गया।

सवा लाख के लैपटॉप की जगह मिले कुत्ते के बिस्कुट!

यह अजीबोगरीब वाकया इंग्लैंड का है जो Derbyshire में रहने वाले 61 साल के Alan Wood के साथ घटा है। सामने आई जानकारी के अनुसार एलन को अपनी बेटी के लिए एक एप्पल मैकबुक प्रो खरीदना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाईन शॉपिंग अमेज़न को चुना और अपनी पसंद का मैकबुक लैपटॉप ऑर्डर दिया। इस लैपटॉप की कीमत £1,200 थी जो भारतीय करंसी अनुसार 1,20,700 रुपये के करीब है। इस Apple MacBook Pro के लिए एलन ने फुल पेमेंट कर दी और खुशी खुशी नए लैपटॉप का इंतजार करने लगे।

एप्पल लैपटॉप की जगह भेजे गए पेडिग्री के 2 डब्बे

Apple laptop जल्दी मिल जाए इसके लिए एलन वुड ने ‘next-day delivery’ ऑप्शन चुना था, जिसमें ऑर्डर करने के अगले ही दिन सामान डिलीवर कर दिया जाता है। यह ऑर्डर 29 नवंबर को हुआ था तथा 30 नवंबर को अमेजन ने एलन के घर पर सामान डिलीवरी कर दिया। बेटी के लिए नया लैपटॉप लेने की खुशी और उत्साह में एलन ने उस महंगे लैपटॉप का बॉक्स खोला तो उनके होश उड़ गए। उस डब्बे में MacBook Pro नहीं बल्कि कुत्ते का खाना Pedigree Chum था।

ये हैं महाशय एलन वुड

Amazon ने पल्ला झाड़ा

£1,200 के Apple MacBook Pro की जगह पर Pedigree Chum dog food मिलने के बाद जब एलन वुड ने Amazon से संपर्क साधा और इस घटना की जानकारी तो कंपनी ने इसे अपनी गलती ना मानते हुए किसी भी तरह की मदद करने से मना कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक एलन खुद 20 साल से अमेजन शॉपिंग कर रहे थे, लेकिन उनके साथ ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड उनके साथ पहली बार हुआ था। जब यह बात बढ़ी और खबर फैलने लगी तो बाद में अमेजन ने एलन को पैसे रिफंड करने की बात कबूल ली और मैकबुक प्रो के लिए चुकाई रकम वापिस कर दी।