Vodafone idea (Vi) ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए तीन नए रिचार्ज प्लान्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने कंपनी ने 17 रुपये, 57 रुपये और 1,999 रुपये के प्लान्स को पेश किया है जो कि अनलिमिटेड नाइट डाटा, कॉलिंग और लंबी वैधता से लैस हैं। साथ ही कंपनी ने इन्हें अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। आइए आगे आपको इन प्लान की फुल डिटेल जानकारी देते हैं।
Vi का 17 रुपये और 57 रुपये वाला प्रीपेड प्लान्स
Vi Rs 17 प्लान:
- इस नए 17 रुपये वाले प्लान में कुल 24 घंटे की वैधता मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड नाइट डाटा (12 AM और 6 AM के बीच) मिलती है।
- हालांकि, इस प्लान में किसी प्रकार की आउटगोइंग एसएमएस और सर्विस वैधता नहीं मिलती।
Vi Rs 57 प्लान:
- Rs 57 प्रीपेड प्लान की वैधता 7 दिनों की मिलती है।
- इस प्लान में अनलिमिटेड नाइट डाटा मिलता है। लेकिन, इसमें सर्विस वैधता और आउटगोइंग एसएमएस सपोर्ट नहीं है।
Vi का 1,999 रुपये वाला प्लान
- इस नए रिचार्ज प्लान में 250 दिनों की वैधता मिलती है।
- रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल्स, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5जीबी डेली डाटा मिलता है।
- हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64Kbps स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।
- इसके अलावा 100 एसएमएस खत्म होने पर यूजर्स को लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये और एसटीडी मैसेज के लिए 1.50 पैसे चार्ज किए जाएंगे।
इसके अलावा आपको बता दें कि अलग से कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए 549 रुपये प्लान को अपनी साइट से हटा लिया है। इस प्लान में 180 दिनों की वैधता और 1GB डाटा का लाभ मिलता था। इतना ही नहीं रिचार्ज में 549 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता था। इस टॉकटाइम की मदद से ग्राहक 2.5 पैसे प्रति सेकंड पर कॉल कर सकते थे।