वीवो ला रहा है 8जीबी रैम वाला दमदार फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/Vivo-V11-Pro-Launch-post.jpg

प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल में ही वी11 प्रो मॉडल को पेश किया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 6जीबी रैम वेरियंट उपब्ध है। परंतु अब लगता है कि कंपनी इसका 8जीबी रैम वाले मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। हाल में ही इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट टेना पर देखा गया है। वीवो का यह फोन वी1816ए नाम के साथ लिस्ट किया गया है और यहां फोन के स्कोर भी उपलब्ध हैं।

गिकबेंच पर लिस्ट किए गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन यह स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर कार्य करता है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ है। लिस्ट किया गया मॉडल सिंगल कोर पर यह 1448 तक का स्कोर पाने में सफल रहा। जबकि मल्टी कोर पर यह फोन 5553 का स्कोर कर पाया। जहां तक आॅपरेटिंग ​सिस्टम की बात है तो इसे एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ज्यादा सूचनाएं नहीं हैं। परंतु आशा कर सकते हैं कि यह वीवो वी11 प्रो के समान ही होगा। विश्व का सबसे ताकतवर फोन होगा सैमसंग गैलेक्सी एस10, 12जीबी रैम पर होगा लॉन्च, 5जी स्पीड पर चलेगा इंटरनेट

वीवो वी11 प्रो की बात की जाए तो यह बेहद ही स्टाइलिश फोन है और कंपनी ने इसे ऐक्रेलिक फिनश में पेश किया है। फोन में 6.41-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है जो 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो हैलो नॉच डिसप्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। 10 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ शाओमी का यह बाहुबली फोन, इसकी ताकत का नहीं तोड़

वीवो वी11 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 25-मेगापिक्सल के एआई वाला सेल्फी कैमरा है।

फोन में आॅन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गय है और पावर बैकअप के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।