8GB रैम और 48MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo S1 Prime, जानें क्या है प्राइस

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन को Myanmar में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Vivo S1 Prime के नाम से पेश किया गया है। फोन की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा सामने आई है। दरअसल, Vivo ने इस साल की शुरूआत में अपनी ‘S सीरीज़’ को पेश किया था। इस सीरीज में कंपनी अब तक Vivo S1 और S1 Pro को पेश कर चुकी है। वहीं, अब इस सीरीज में S1 Prime तीसरा फोन हो गया है। इंडिया में वीवो एस1 प्राइम की लॉन्चिंग को लेकर फिलहला कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन
Vivo S1 Prime को भी डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वहीं, फोन में राइट साइड वॉल्यूम व पावर बटन प्लेस होगा। इसके अलावा रियर पर नीचे की ओर वीवो की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। फ्रंट लुक की बात करें तो फोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आथा है। फोन के बॉटम में थोड़े मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं। बॉटम के अलावा फोन के टॉप, राइट और लेफ्ट स्क्रीन की तरफ बेजल्स न के बराबर हैं। इसे भी पढ़ें: 44एमपी डुअल सेल्फी और 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo S7 5G
कीमत और उपलब्धता
Vivo S1 Prime को Myanmar में सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इस डिवाइस के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,9800 Myanmar Kyat ( लगभग 21,250 रुपए ) है। उम्मीद की जा सकती है कि फोन इंडिया में आए तो कई और वेरिएंट के अंदर पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 6 कैमरे और 4500mAh बैटरी वाला Vivo V19 स्मार्टफोन हुआ 4 हजार रुपए सस्ता, जानें क्या है नया प्राइस
स्पेसिफिकेशन्स
वीवो एस 1 प्राइम में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिसप्ले दिया गया है। डिस्प्ले में ऊपर की तरफ एक यू-आकार का पंच-होल है जिसमें एक सेल्फी कैमरा है। हालांकि, ब्रांड ने अपनी वेबसाइट पर सेल्फी कैमरा के रिजोल्यूशन की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा Vivo S1 Prime को पॉवर देना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC है। जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
वहीं, फोन फनटच ओएस 9.2 के साथ एंडरॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Vivo S1 Prime में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि USB टाइप- C पोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, Vivo S1 Prime में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और GPS है। डिवाइस के रियर में क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है। रियर में दूसरा कैमरा 120 डिग्री के साथ एक अल्ट्रावाइड सेंसर है। हालांकि, इसका रिज़ॉल्यूशन फिलहाल बताया नहीं गया है। पीछे के अन्य दो कैमरों की जानकारी भी सामने नहीं आई है।