6 कैमरे और 4500mAh बैटरी वाला Vivo V19 स्मार्टफोन हुआ 4 हजार रुपए सस्ता, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इसी को देखते हुए ई-कॉर्मस साइट अमेजन इंडिया ने अपनी सेल की घोषणा कर दी है। वहीं, वीवो ने इस सेल से पहले हीअपने शानदार फोन Vivo V19 को सस्ता कर दिया है। कंपनी की ओर से फोन के दाम में 4 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। वीवो वी19 को कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था। वीवो इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के स्टोरेज वेरिएंट बेच रही है। आइए आगे जानते हैं कि डुअल सेल्फी के साथ आने वाले इस फोन की नई कीमत कितनी है।

वीवो V19 की कीमत में की गई कटौती की जानकारी 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल सोर्स द्वारा दी गई है। वहीं, फोन ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट भी कम कीमत के साथ सेल किया जा रहा है। इसके अलावा फोन के साथ जियो यूजर्स को 10 हजार रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 5 कैमरा वाला Vivo S7 स्मार्टफोन 3 अगस्त को होगा लॉन्च, होंगी ये खूबियां

vivo-v19-price-cut-in-india

नई कीमत

Vivo V19 के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 27,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कटौती के बाद फोन 24,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 27,990 रुपए में बेचा जा रहा है जो कि 31,990 रुपए में लॉन्च किया गया था।

कैमरा

Vivo V19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसे भी पढ़ें: देखें Vivo X50 और Realme X50 Pro में कौन है दमदार, दोनों में है 4,200mAh की बैटरी और 8GB रैम

vivo-v19-camera

वहीं, इस फोन की सबसे खास बात फोन का फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। वीवो वी19 में अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस है। फ्रंट में सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल सेल्फी वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सेल्फी सॉफ्टलाइट बैंड और आर्ट पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वी19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है।

पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here