48MP कैमरा, 8GB रैम और 4500 एमएएच बैटरी वाले Vivo S1 Pro कीमत हुई कम, जानें नया प्राइस

Join Us icon

Vivo द्वारा इस साल जनवरी में लॉन्च हुए Vivo S1 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। कंपनी ने कुछ ही महीनों में इस डिवाइस की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है। कंपनी द्वारा यह फोन 19,990 रुपए में लॉन्च किया गया था जो कि इस कटौती के बाद 18,990 रुपए में सेल किया जा रहा है।

91मोबाइल्स को इस फोन की कीमत में कटौती की जानकारी ऑफलाइन रिटेल सोर्स के माध्यम से प्राप्त हुई है। वीवो एस1 प्रो में चार रियर कैमरे हैं जो डायमंड सेटअप के अंदर मौजूद हैं। डिवाइस मिस्टिक ब्लैक, जैज़ी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का अनूठा नमूना Vivo Apex 2020 हुआ पेश, हैरान कर देगा डिसप्ले स्टाईल और गज़ब का कैमरा
vivo-s1-pro
शानदार कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S1 Pro में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। वहीं, फ्रंट कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें इस फोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की तो स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। वहीं, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: Vivo Z6 5G लॉन्च, फोन में है 5000एमएएच बैटरी, 8जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा

डिवाइस की स्टोरेज को ग्राहक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

वीवो एस1 प्रो Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस के दूसरे किसी रैम वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस डिवाइस का कम रैम वेरिएंट भी पेश कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here