Vivo S20 जल्द हो सकता है लॉन्च, गीकबेंच साइट पर फीचर्स आए सामने

वीवो एस20 सीरीज के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप के तहत Vivo S20 और Vivo S20 Pro जैसे दो 5जी मॉडल्स आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह श्रृंखला इसी महीने के अंत में आ सकती है। वहीं, पेश होने से पहले बेस मॉडल एस20 बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे जानते हैं फोन ने इस प्लेटफार्म पर कैसा स्कोर किया है।
Vivo S20 गीकबेंच लिस्टिंग
- वीवो का आगामी फोन V2429A मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया है। जिसे Vivo S20 माना जा रहा है। क्योंकि यही 3सी साइट पर भी सामने आया था।
- बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल-कोर राउंड में 1222 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 3417 स्कोर हासिल किया है। इसकी तुलना में वीवो एस19 ने सिंगल-कोर सेगमेंट में 920 और मल्टी-कोर राउंड में 3414 स्कोर किया था।
- फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर रन करने की जानकारी भी दी गई है।
- लिस्टिंग के अनुसार फोन को 14.9 जीबी यानी करीब 16 जीबी तक रैम के साथ लाया जा सकता है। जबकि लॉन्च के समय अन्य विकल्प भी आ सकते हैं।
- फोन के चिपसेट सेक्शन में ‘क्रो’ का जिक्र किया गया है, जो कि पिछले मॉडल की तरह ही है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया था।
- पूर्व में आई रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि Vivo S20 में भी यही SoC दिया जा सकता है।
- इस चिपसेट में 1.80GHz पर चार कोर, 2.40GHz पर 3 कोर और 2.63GHz पर एक सिंगल कोर है।
Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: वीवो एस20 में 2800 X 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1073.74 मिलियन कलर डेप्थ के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में पूर्व मॉडल एस19 में 6.78 इंच का पैनल है।
- प्रोसेसर: हैंडसेट में वीवो एस19 की तरह ही स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC दिया जा सकता है।
- मेमोरी: फोन कई स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है जिसमें 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB/1TB स्टोरेज शामिल हो सकते हैं।
- बैटरी: वीवो फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी तुलना में पूर्व में 6000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग दी गई थी।
- कैमरा: वीवो एस20 में बैकअप पैनल पर 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का लेंस दिया जा सकता है।
- सुरक्षा: मोबाइल में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती है।