Vivo S20 जल्द हो सकता है लॉन्च, गीकबेंच साइट पर फीचर्स आए सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/vivo-s20-specifications-leaked-and-tenaa-listing.jpg

वीवो एस20 सीरीज के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप के तहत Vivo S20 और Vivo S20 Pro जैसे दो 5जी मॉडल्स आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह श्रृंखला इसी महीने के अंत में आ सकती है। वहीं, पेश होने से पहले बेस मॉडल एस20 बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे जानते हैं फोन ने इस प्लेटफार्म पर कैसा स्कोर किया है।

Vivo S20 गीकबेंच लिस्टिंग

Vivo S20 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)