
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेक कंपनी वीवो अपनी S-सीरीज के अंदर एक नए स्मार्टफोन Vivo S9 5G पर काम कर रही है। इसके अलावा एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वीवो चीन में 6 मार्च को एस9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अब Vivo S9 सीरीज़ का रियर पैनल डिज़ाइन कथित रूप से लीक हो गया है, जिसमें फोन का रियर कैमरा सेटअप Vivo S7 5G जैसा लग रहा है। इस रिपोर्ट में रियर पैनल के अलावा, पोस्टर में फोन के सेल्फी कैमरा कॉन्फिग्रेशन की जानकारी भी सामने आई है।
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने Vivo S9 सीरीज़ का ऑफलाइन पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें फोन का रियर डिज़ाइन दिखाई दिया है। रियर पर आयतकार कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा इस पोस्टर में “S9 सीरीज” भी लिखा गया है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि इसमें वीवो एस9 5जी के अलावा भी दूसरे फोन हो सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 5,000 रुपए सस्ते हुए Vivo के दो ताक़तवर फोन वीवो X50 और V19, जानें क्या है नया प्राइस
इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी बताया गया है कि Vivo S9 5G फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। उम्मीद इस बात की भी है कि फोन में Vivo S7 5G की तरह डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लेकिन, अभी किसी भी बात की पुष्टी कंपनी की ओर से नहीं हुई है।
इसके अलावा Vivo S9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा। इसके अलावा FHD + रिजोल्यूशन और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिसप्ले होगा। साथ ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1100 चिपसेट होगा जो 6nm पावरहाउस है। यह चिपसेट भी एक इन-बिल्ट 5 जी मोडेम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगा। इसे भी पढ़ें: Vivo S7t 5G फोन लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 44MP डुअल सेल्फी और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा
स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए 4,000mAh की बैटरी होगी और यह एंड्रॉइड 11 आधारित ओरिजिन ओएस चलाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में मॉडल नंबर V2072A फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी सामने आई थी।



















