Vivo S7t 5G फोन लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 44MP डुअल सेल्फी और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा

Join Us icon

Vivo ने पिछले साल अगस्त महीने में टेक मंच पर अपनी ‘एस सीरीज़’ को बढ़ाते हुए Vivo S7 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 5जी कनेक्टिविटी के साथ ही यह फोन 44एमपी डुअल सेल्फी कैमरा, 64एमपी ट्रिपल कैमरा और 8 जीबी रैम सपोर्ट करता है। वहीं आज इस सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ते हुए कंपनी ने vivo S7t लॉन्च कर दिया है। 5G सपोर्ट करने वाले वीवो एस7टी को भी फिलहाल चीनी बाजार में ही पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में दस्तक देगा।

कैमरे का कमाल

Vivo S7t 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरा सेग्मेंट को माना जाएगा। यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एक अल्ट्रा क्लियर लेंस है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस सपोर्ट करता है।

Vivo S7t 5G launched 8GB ram 44MP dual selfie 64MP triple rear camera specs and price

वीवो एस7टी के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एक अल्ट्राएचडी लेंस है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाईट सेंसर सपोर्ट करता है।

Vivo S7t 5G

फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो एस7टी 5जी को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के चारों किनारें जहां बेजल लेस है वहीं उपरी की ओर पुराने स्टाईल वाली चौड़ी नॉच दी गई है। इस नॉच में ही डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप फिट है। वीवो का यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Realme ने लॉन्च किए दो पावरफुल 5G स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro, 19,999 रुपये है प्राइस

Vivo S7t को लेटेस्ट एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो ओरिजन ओएस 1.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना मीडियाटेक डायमनसिटी 820 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए वीवो एस7टी में एआरएम एमसी5 जीपीयू दिया गया है।

Vivo S7t 5G launched 8GB ram 44MP dual selfie 64MP triple rear camera specs and price

वीवो एस7टी डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5G (SA/NSA) के साथ 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo S7t में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत CNY 2,598 यानि तकरीबन 29,000 रुपये है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here