[Exclusive] लॉन्च से पहले लीक हुई vivo T1x फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस, देखें पूरी डिटेल

Join Us icon
vivo T1x price and specifications leaked ahead 20 july india launch

इस महीने 20 जुलाई को वीवो अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने टी सीरीज में नया स्मार्टफोन vivo T1x को पेश करने वाली है। वहीं लॉन्च से पहले इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन 91मोबाइल्स को मिल गए हैं। हमें यह जानकारी इंडिया के प्रमुख टिप्सर योगेश ब्रार से मिली है जिन्होंने फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर प्राइस तक की पूरी जानकारी दे दी है। vivo T1x को कंपनी क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर पर लॉन्च करने वाली है और इसमें 50 एमपी का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। आगे हमने vivo T1x के स्पेसिफिकेशन और प्राइस की पूरी जानकारी विस्तार से दी है।

vivo T1x का प्राइस

vivo T1x को कंपनी 12,000 रुपये से कम के बजट में लाने वाली है। योगेश ने जो हमें जानकारी दी है उसके अनुसार फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाला मॉडल 11,999 रुपये में लॉन्च होगा। वहीं बाकी के दो वेरिएंट थोड़े महंगे होंगे।

vivo T1x के स्पेसिफिकेशन

वीवो टी1एक्स कंपनी एक बजट फोन है लेकिन लीक स्पेसिफिकेशन देख कर कह सकते हैं कि अच्छे हैं। इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 6.58″ FHD+ LCD के साथ उपलब्ध होगी। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड माउंटेड है जो कि पावर बटन पर ही दिया गया है। कंपनी ने 2.5D फ्लैट बॉडी का उपयोग किया है और यह मात्र 8.0mm मोटा है। यानी कि आपको स्लिम डिजाइन देखने को मिलेगी। वहीं वजन भी 200 ग्राम से नीचे रखा गया है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार vivo T1x का वजन मात्र 182g है। [Exclusive] Samsung का सस्ता फोन Galaxy A04s होगा 5G से लैस, कंपनी के 10,000 रु के फोन भी होंगे 5G इनेबल

यह फोन क्वालकॉम Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें आपको तीन मैमोरी वेरिएंट देखने को मिलेंगे। 4GB RAM के साथ 64GB मैमोरी और 4GB रैम के साथ 128GB मैमोरी, जबकि 6GB रैम का भी एक वेरिएंट है जो 128GB के स्टोरेज के साथ आएगा। लीक में दावा किया गया है कि यह फोन AnTuTu कर 276k से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहा। कम बजट के बावजूद कंपनी ने इसे कूलिंग फीचर्स से लैस किया है। इस फोन में 4 Layer कूलिंग सिस्टम है जो गेमिंग के दौरान इसे हीट नहीं होने देगी।

vivo T1x price and specifications leaked ahead 20 july india launch

कैमरे की ओर रुख करें तो vivo T1x में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50MP है जिसमें आपको सुपर नाइट मोड देखने को मिलेगा। वहीं दूसरा सेंसर 2MP का बताया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP सिंगल कैमरा मिलेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई जाएगी जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस होगी। कंपनी ने इसमें VEG (vivo Energy Guardian) तकनीक से लैस किया है जो बैटरी इफिशिएंसी को बढ़ता है। यह सिस्टम ओवर हीटिंग के दौरान बैटरी को डैमेज होने से बचाता है।

भारतीय बाजार में vivo T1x 20 जुलाई को लॉन्च हो रहा है और उस दिन फोन के ऑफर्स और उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here