Samsung के 5G रणनीति को लेकर बड़ी ही चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हमें खबर मिली है कि कंपनी अपने सस्ते स्मार्टफोन को भी 5G से लैस करेगी और इस श्रृंखला में पहला नाम Samsung Galaxy A04s 5G का होगा। पिछले महीने यह फोन सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ था जहां से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। हालांकि लिस्ट हुआ फोन सैमसंग के Exynos 850 Processor के साथ रन कर रहा था जो कि 4G प्रोसेसर है लेकिन हमें इंडस्ट्री सोर्स से खबर मिली है कि कंपनी Samsung Galaxy A04s 5G वेरिएंट इंडिया में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह जानकारी ऐसे सोर्स से मिली है जो सैमसंग के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अब तक 91मोबाइल्स को कई एक्सक्लूसिव जानकारी दी हैं जो कि सटीक साबित हुई है।
उन्होंने हमें बताया कि कंपनी अपने 5G रणनीति को लेकर काफी अग्रेसिव हो गई है और 10-11 हजार रुपये वाले फोन में भी 5G लाने का प्लान कर रही है। इस कड़ी में पहला फोन Galaxy A04s होगा। रही बात 4G वेरिएंट की तो उनका कहना था कि हो सकता है कि Galaxy M13 की तरह Galaxy A04s दो मॉडल में आए या फिर 4G वेरिएंट दूसरे देशों के लिए हो। आपको मालूम हो कि सैमसंग की भारत में विश्व की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित है और यहां से निर्मित फोन बाहर के देशों में निर्यात भी होते हैं। खास कर कम रेंज के स्मार्टफोन अब भारत में निर्माण होकर दूसरे देशों में जाने लगे हैं। ऐसे में आशा यही है कि Galaxy A04s का 5G के साथ कंपनी 4G मॉडल भी पेश करेगी और 4G मॉडल का निर्यात यहीं से हो। इसे भी पढ़ें: 20 जुलाई को भारत में आने वाला Xiaomi का धांसू फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें सबकुछ
इसके साथ ही उन्होंने फोन के लॉन्च टाइम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह फोन टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में लॉन्च होने में कम से कम दो माह का समय लग सकता है। कंपनी इसे सितंबर के बाद ही पेश करेगी। इसका पिछला मॉडल गैलेक्सी ए03एस भी 2021 में अगस्त के दौरान ही इंडिया में लॉन्च हुआ था। परंतु इस बार स्थिति थोड़ी अलग हैै। 26 जुलाई से भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी है और 15 अगस्त को इस सर्विस के बारे में घोषणा की जा सकती है। ऐसे में कंपनी शायद भारत में 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद ही इसे पेश करना चाहेगी। इसे भी पढ़ें: 125W सुपर फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम वाला iQOO 9T 5G के बारे में आई बड़ी जानकारी
Samsung Galaxy A04s का डिजाइन
कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy A04s का रेंडर लीक किया था जिसमें कंपनी फोन के डिजाइन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की बनी है और इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का डिजाइन गैलेक्सी एम13 के समान है और यहां भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर पैनल में देखने को मिलेगा। वहीं साइड पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फ्रंट में आपको वाटरड्रॉप नॉच है। वहीं फोन में USB Type-C और 3.5 एमएम ऑडियो जैक को भी रखा गया है।
Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A04 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार फोन में कंपनी इसे Exynos 850 processor प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है और फोन में आपको 3GB रैम के साथ 64GB की मैमारी देखने को मिल सकती है। हालांकि 5G वेरिएंट में आपको अलग प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड होगा और इसमें सैमसंग के वन यूआई की लेयरिंग दी जा सकती है। ट्रिपल कैमरे को स्पष्ट रूप से डिजाइन में देखा जा सकता है और अब तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार इसका मेन कैमरा 13MP का हो सकता है। फिलहाल बैटरी और स्क्रीन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।