
Vivo ने भारत में अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Vivo T2 को लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन 20 हजार रुपये के बजट में पेश किया गया है। क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले वीवो के इस स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर वनप्लस के हालिया लॉन्च Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन से होनी है। दोनों ही फोन एक से बढ़कर एक खूबियों के साथ आते हैं। यहां हम आपको वनप्लस और वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना कर बताएंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
Vivo T2 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : कीमत और लॉन्च ऑफर
- Vivo T2 5G शुरुआती कीमत 18,999 रुपये
- OnePlus Nord CE 3 Lite शुरुआती कीमत 19,999 रुपये
Vivo T2 की तो इसे भी दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी फोन की कीमत 18,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ रुपये की 20,999 कीमत में लॉन्च हुआ है। वहीं बात करें OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये लॉन्च किया गया है।
वीवो के इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर 18 अप्रैल से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो इस फोन पर कंपनी 1500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (आईसीआईसीआई, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक) ऑफर कर रही है। वहीं वनप्लस का फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन पर कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo T2 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन
- प्लास्टिक बिल्ड
- डुअल कैमरा रिंग
डिजाइन की बात करें तो Vivo T2 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन करीब-करीब एक जैसे हैं। दोनों फोन के बैक पैनल में दो कैमरा रिंग मिलते हैं। वीवो के फोन में कैमरा रिंग एक हाइलाइटेट पैनल में है तो वनप्लस में यह पैनल नहीं है। इसके साथ ही वीवो के फोन में LED फ्लैश सेकेंडरी कैमरा के साथ ही दिया गया है। वहीं वनप्लस में अलग से LED फ्लैश दिया गया है।
वीवो और वनप्लस दोनों फोन प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आते हैं। इसके साथ ही दोनों फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आते हैं। इसके साथ ही वीवो के फोन के दाएं को पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिलते हैं। वहीं वनप्लस के फोन में दाएं ओर पावर और बाएं ओर वॉल्यूम बटन मिलते हैं। दोनों फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल मिल जाता है।
डिस्प्ले
- एमोलेड डिस्प्ले पैनल
- इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Vivo T2 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.38-इंच का FHD+ AMOLED डिसप्ले पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300निट्स, कॉन्ट्रास्ट रेश्यो brightness, 6000000:1, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। डिसप्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
वनप्लस के फोन में 6.72-इंच का IPS LCD डिसप्ले मिलता है, जिनका रेजलूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही मैक्सिमम ब्राइटनेस 700निट्स है और यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
- Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 8GB तक रैम
वीवो टी2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 619GB GPU मिलता है। वीवो का यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ 6GB और 8GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम और माइक्रोएसडी का सपोर्ट दिया गया है। बात करें वनप्लस के अफोर्डेबल फोन की तो इसमें भी क्वालकॉम का यही प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
- एंड्रॉयड 13 ओएस
बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो वीवो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित Funtouch OS पर रन करता है। वहीं वनप्लस का फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर रन करता है।
कैमरा
- मल्टी कैमरा सेंसर
फोटोग्राफी के मामले में वीवो के इस फोन पर वनप्लस थोड़ा भारी पड़ता दिखाई देता है। वीवो टी2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं वनप्लस में 108MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इन दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। वनप्लस और वीवो के फोन में फोटोग्राफी के लिए कैमरा ऐप में कई सारे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
- फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Vivo T2 स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500 mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी वनप्लस का फोन वीवो पर भारी पड़ता है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही दोनों फोन के रिटेल बॉक्स में आपको चार्जर मिलेगा।
5G सपोर्ट
- मल्टीपल 5G बैंड
वीवो और वनप्लस के ये दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के 5G प्रोसेसर स्नेपड्रेगन 695 के साथ आते हैं। लेकिन 5G सपोर्ट की बात करें तो वीवो के फोन में कुल 8 5G बैंड मिलतें हैं, जिनमें 5G SA : n1/3/8/28A/77(3300-3800MHz)/78 और NSA : n77 (3300-3800MHz), n78 हैं। इसके साथ ही वनप्लस के फोन में 13 5G बैंड मिलते हैं। इनमें 5G SA : n1/3/5/8/40/41/77/78/28A(703~733MHz) और NSA : n1/3/41/78 बैंड शामिल हैं।
निष्कर्ष
वनप्लस का फोन वीवो के मुकाबले 1000 रुपये महंगा है। OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन कई मोर्चों पर वीवो पर भारी पड़ता है। वीवो के फोन में जहां 64MP डुअल रियर कैमरा मिलता है, वहीं वनप्लस के फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही वनप्लस में 67W फास्ट चार्ज के साथ बड़ी बैटरी और ज्यादा 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। अगर आप 1000 रुपये खर्च कर सकते हैं तो हमारी सलाह रहेगी कि आपको वनप्लस के साथ जाना चाहिए। कुल मिलकार दोनों फोन फीचर पैक और वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन हैं।





















