Exclusive: 8GB रैम और क्वाड कैमरा वाला Vivo V17 Pro हुआ डिस्कंटिन्यू

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/VIVO-V17-Pro-1-1.jpg

चीनी की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले साल सितंबर माह में भारतीय बाजार में अपने फोन V17 Pro को पेश किया था, जिसके कुछ समय बाद डिवाइस की कीमत में कटौती भी की गई थी। हालांकि, अब 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस डिवाइस को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। हालांकि, स्टॉक रहने तक ही इस डिवाइस की सेल की जाएगी।

कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन बाजार में फोन 27,990 रुपए का सेल किया जा रहा है। वहीं, अमेजन इंडिया पर इस हैंडसेट को 26,490 रुपए और फ्लिपकार्ट पर फोन 26,880 रुपए में सेल किया जा रहा है। खबर लिखने तक फोन सभी साइट पर लिस्ट था।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V17 Pro में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फूल व्यू डिसप्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2440 x 1080 पिक्सल है और सुपर एमोलेड पैनल का उपयोग किया है। इसमें आपको कोई भी नॉच देखने को नहीं मिलेागा इसके साथ ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 कोटेड है जो स्क्रीन को छोटे मोटे खरोंच से बचाता है।

VIVO V17 Pro

Vivo V17 Pro एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्मटम 9 पाई पर कार्य करता है और इमसें फनटच ओएस 9.1 देखने को मिलेगा। रहीत बात ताकत की तो कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश किया है और इमसें 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।

Vivo V17 Pro के पॉपअप में 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पिछले पैनल में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा संसर 13 मेगापिक्सल, तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसमें वाइड एंगल और डेफ्थ सेंसिंग सपोर्ट है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Pro में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।