Vivo की घोषणा, Vivo V19 का लॉन्च किया रद्द, स्मार्टफोन की जगह बॉंटेगी मास्क और करेगी कोरोना सेनानियों की मदद

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/06/VIVO.jpg

Vivo आने वाली 26 मार्च को इंडिया में अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo V19 लॉन्च करने वाली थी। यह फोन 20 मार्च से देश में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। लेकिन पिछले सप्ताहंत वीवो ने फोन लॉन्च डेट में बदलाव करते हुए कहा था कि कंपनी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते Vivo V19 को अप्रैल में लॉन्च करेगी। इस घोषणा के बाद वीवो वी19 की लॉन्च डेट 3 अप्रैल बताई गई थी। वहीं अब Coronavirus के बढ़ते प्रभाव के मद्देनज़र वीवो ने एक और नई घोषणा की है कि कंपनी फिलहाल अस्थाई तौर पर Vivo V19 के लॉन्च को रद्द कर रही है। यानि Vivo V19 अभी भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Vivo ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए घोषणा की है कि कंपनी Vivo V19 स्मार्टफोन के लॉन्च को स्थगित कर रही है। यह फोन अब भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि सिर्फ Vivo V19 ही नहीं बल्कि अभी फिलहाल कुछ समय तक वीवो भारत में अपने किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण नहीं करेगी। वीवो फोन बनाने की जगह कंपनी संसाधनों को भारत सरकार के सहयोग में यूज़ करेगी और नए मोबाइल्स की बजाय कंपनी एन95 यानि सर्जिकल व मेडिकल मास्क में निवेश करेगी। ये मास्क देश के आपातकाल के समय में स्वास्थय सेवाओं में लगे कोरोना सेनानियों को दिए जाएंगे।

Vivo V19

वीवो वी19 को ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है तथा फोन में 6.44-इंच FHD+ डुअल व्यू आईव्यू E3 सुपर एमोलेड डिसप्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 409ppi होगा। V19 मॉडल इंडिया में 2.3GHz ऑक्ट-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आएगा। हैंडसेट में ट्रिपल कार्ड स्लॉट होगा, जिसमें दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे Coronavirus पर बात, जानें कैसे घर बैठे सुनें लाईव

इसके अलावा रियर पर एल-शेप का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इस मामले में Vivo V19 का इंडियन वेरिएंट और इंडोशनेशियन वेरिएंट एक जैसे ही होंगे। फोन में 48MP का मेन सेंसर, 8MP का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, फ्रंट में डुअल-पंच होल कैमरा होगा, जिसमें 32MP का मेन सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल लेंस होगा।

इसके अलावा फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कलर ऑप्शन Mystic Silver और Piano Black में आएगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी जाएगी। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट होगा। कंपनी ऑफिशियल ने जानकारी दी है कि Vivo V19 को इंडिया में 25000 रुपए के आस-पास पेश किया जाएगा। वहीं, हमें दूसरे सोर्स ने जानकारी दी है कि फोन 24,990 रुपए में लॉन्च किया जाएगा।

भारत सरकार का व्हाट्सऐप नंबर

भारत सरकार इन दिनों हर पहर कोई न कोई नई अनाउंसमेंट कर रही है। हर घर में COVID-19 यानि Coronavirus के प्रति जागरूकता फैलाने और जानकारी देने के लिए सरकार की ओर से एक स्पेशल व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है। यह नंबर है ‘+919013151515

इंडियन गर्वमेंट ने कोरोना वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने के लिए इस नंबर को जारी किया है। इस नंबर की सुविधा लेने के लिए इसे अपने फोन बुक में सेव करना पड़ेगा। फोन में यह नंबर सेव करने के बाद ‘9013151515‘ व्हाट्सऐप की कॉन्टेक्ट लिस्ट में आ जाएगा।

इस नंबर पर सिर्फ एक साधारण का ‘ Hi ‘ लिखकर भेजना है। मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको सरकार की तरफ से रिप्लाई आएगा। मैसेज के जरिये सरकार की ओर से Coronavirus के लक्षण, इससे बचने के तरीके और संक्रमण फैलने के रोकने के उपाय बताएं जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस नंबर पर चैट करते हुए आप सीधे AIIMS के डाक्टरों की सलाह भी प्राप्त कर सकेंगे।

91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि इस खबर को और इस नंबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅंचाए ताकि आपका प्यार, परिवार, दोस्त और रिश्तेदार सभी सही और जरूरतमंद जानकारी पा सकें। इस वक्त सही जानकारी और बचाव ही Coronavirus का ईलाज है।