Vivo V25 और Vivo V25 Pro का इंडिया लॉन्च आया करीब, आपने देखी इनकी फोटोज़ और दमदार स्पेसिफिकेशन्स?

Join Us icon

Vivo कंपनी इन दिनों इंडिया में बुरे हालातों से गुज़र रही है। ऐसा नहीं है कि कंपनी के मोबाइल फोन फ्लॉप होने लगे है। बल्कि इस चीनी ब्रांड द्वारा भारत में टैक्स की चोरी करने और कंपनी मुनाफे को गलत ढंग से चाइना भेजे जाने के आरोप लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED (Enforcement Directorate) भी वीवो इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। खैर अगर सिर्फ स्मार्टफोन मार्केट की ही बात करें तो यह कंपनी भारत में अपनी नई Vivo V25 series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज़ में Vivo V25 और Vivo V25 Pro लॉन्च होंगे जिनमें एक एक वीवो वी25 प्रो अब BIS पर भी लिस्ट हो गया है।

Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किए जाएंगे इस बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि अगस्त महीने में कंपनी अपनी Vivo V25 series पर से पर्दा उठा देगी। इसी सीरीज़ का प्रो मॉडल अब बीआईएस यानी Bureau of Indian Standards certification पर स्पॉट हुआ है जो यह साफ करता है कि वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन तथा वीवो वी25 बेहद जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं।

Vivo V25 and vivo v25 pro india launch price specification sale details

Vivo V25 series इंडिया लॉन्च

वीवो इंडिया ने अभी तक अपनी इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के लॉन्च को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन सामने आई ​मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कंपनी सीरीज़ के दोनों मॉडल्स को एक साथ लॉन्च नहीं करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V25 स्मार्टफोन पहले बाजार में उतारा जाएगा जो अगले महीने ही यानी अगस्त में लॉन्च हो जाएगा। वहीं Vivo V25 Pro के लिए थोड़ा अधिक इंतजार करना होगा तथा यह वीवो मोबाइल फोन सितंबर महीने में इंडिया में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : OnePlus 10T 5G फोन अगस्त में इस दिन होगा लॉन्च, देखें किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगी इंडिया में एंट्री

Vivo V25 Pro

वीवो वी25 प्रो को लेकर चर्चा है कि यह मोबाइल फोन 40,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। हालांकि यह फोन को शुरूआती प्राइस भी हो सकता है, जिसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फोन में 6.56-इंच Full HD+ AMOLED डिसप्ले दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह फोन MediaTek Dimensity 8100 पर पेश किया जा सकता है। Vivo V25 Pro इंडियन मार्केट में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के तीन वेरिएंट्स में एंट्री ले सकता है।

Vivo V25 and vivo v25 pro india launch price specification sale details

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50MP Sony IMX766V प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए Vivo V25 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। पावर बैकअप के लिए यह वीवो मोबाइल 4,500mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगा।

Vivo V25

वीवो वी25 स्मार्टफोन 30,000 रुपये के बजट में लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिसप्ले दी जा सकती है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G SoC या MediaTek Dimensity 1200 SoC देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि यह वीवो मोबाइल 44W या 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ही फोन में 16MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here