23 जनवरी को लॉन्च होगा वीवो का डुअल कैमरे वाला फोन

Join Us icon

वीवो वी5 की सफलता के बाद अब वीवो का सेल्फी सें​ट्रिक स्मार्टफोन वी5 प्लस लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी द्वारा फोन की आॅफिशियल लॉन्चिंग डेट 23 जनवरी तय की गई है। जिसके लिए मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू हो गए है। डुअल फ्रंट कैमरे से लैस यह फोन वीवो वी5 का ही अपग्रेडिड वर्जन बताया गया है।

वीवो इंडिया द्वारा जारी प्रैस इन्वाईट में वीवो वी5 प्लस की लॉन्चिंग डेट के साथ ”अब तक की सबसे बड़ी सेल्फी क्रांति के लिए तैयार रहिए” लिखा गया है जो इस बात की ओर साफ ईशारा करता है कि यह फोन बेहतरीन फ्रंट कैमरा फ़ीचर से लैस होगा। इन्वाईट पर बने दो कैमरा लैंस इसके डुअल कैमरा की भी पुष्टि करते हैं।

vivo-v5-plus

स्पेसिफिकेशन के मामले में यह माना जा रहा है कि वीवो वी5 प्लस में डुअल सेल्फी कैमरा के अलावा काफी हद तक वीवो वी5 के समान ही होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीवो वी5 प्लस 5.5 इंच फुलएचडी स्क्रीन वाला होगा जो स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

सैमसंग ने लॉन्च किए ‘ए’ 2017 के तीन फोन लॉन्च, जानें फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वी5 प्लस में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है तथा पावर बैकअप के​ लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,300 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

मैटल डिजाइन वाले मोटोरोला मोटो एक्स की जानकारी हुई लीक, जल्द होगा प्र​दर्शित

वीवो वी5 प्लस के डुअल फ्रंट कैमरे की बात करें तो टेक्नो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फोन में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इस फोन की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यदि यह फोन इसी स्पोसिफिकेशन्स वाले कैमरे के साथ लॉन्च होता है तो यकिनन वीवो यह डिवाइस सेल्फी के दीवानों की पहली पंसद बनना तय है।

No posts to display