
Vivo V50 5G फोन फरवरी में इंडिया में लॉन्च हुआ था। आज कंपनी ने इसी सीरीज का ‘लाइट’ मॉडल भी ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। ब्रांड की ओर से Vivo V50 Lite 5G लॉन्च कर दिया गया है जो 12जीबी रैम और डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आया है। इस वीवो 5जी फोन में बड़ी 6,500एमएएच बैटरी मिलती है। वीवो वी50 लाइट 5जी मोबाइल की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo V50 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.77″ 120Hz OLED Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 12GB Expandable RAM
- 50MP Dual Back Camera
- 32MP Selfie Camera
- 6,500mAh Battery
- 90W FlashCharge
डिस्प्ले : वीवो वी50 लाइट 5जी फोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फ्लैट स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1800निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह वीवो 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।
परफॉर्मेंस : Vivo V50 Lite 5G एंड्रॉयड 15 पर पेश हुआ है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी : ग्लोबल मार्केट में इस फोन को 8जीबी रैम और 12जीबी रैम के साथ बेचा जाएगा। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो फिजिकल 12जीबी रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वीवो वी50 लाइट LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वी50 लाइट 5जी फोन में तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है। गौरतलब है कि यह Reverse Charging वाला फोन है।
कैमरा : Vivo V50 Lite 5G फोन फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स : यह वीवो 5जी फोन IP65 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे धूल व पानी से बचाती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.4 के साथ ही OTG सपोर्ट भी मिलता है। कुछ मार्केट्स में यह स्मार्टफोन NFC के साथ भी बेचा जाएगा।
Vivo V50 Lite 5G प्राइस
वीवो वी50 लाइट 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में €399 यूरो में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल के 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है। इंडियन करंसी के हिसाब से देखें तो इस 12जीबी रैम वाले 5जी फोन का रेट 37,250 रुपये के करीब है। वीवो वी50 लाइट 5जी फोन भारत में आएगा या नहीं, इस बारें में अभी कुछ कंफर्म कहा नहीं जा सकता है।
Vivo V50 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹34,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – ₹36,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹40,999
वीवो वी50 5जी फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरू होकर 40,999 रुपये तक जाती है। यह मोबाइल Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें क्वॉड कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन, 50MP+50MP बैक कैमरा और 50MP Selfie कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 6,000mAh Battery मिलती है। वीवो वी50 की फुल डिटेल यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
See All Competitors