20-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5एस लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/Vivo-V5s-2.jpg

आईपीएस के खुमार के बीच सेल्फी लवर्स के लिए एक शानदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारते हुए आज चीनी कंपनी वीवो की ओर से वीवो वी5एस लॉन्च ​कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन 18,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, जो 6 मई से क्राउन गोल्ड, मेट ब्लैक कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

एक हफ्ते में 80,000 यूनिट से ज्यादा प्री-बुकिंग, सैमसंग गैलेक्सी एस8 डुओ ने बनाया कीर्तिमान

वीवो वी5एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तों कंपनी की ओर से यह फोन मेटालिक बॉडी पर पेश किया गया है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले से लैस है। यह फोन फनटच ओएस 2.6 आधारित एंडरॉयड मार्शमैलो पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर पर काम करता है।

इस फोन में 4जीबी की रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअलटोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ तकनीक के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर मौजूद है।

डुअल कैमरे वाले ​जियोनी एस10 की स्पेसिफिकेन्स लीक

वीवो वी5एस के होम बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। 4जी एलटीई, ब्लूटू​थ, जीपीएस, वाईफाई व 3.5एमएम जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इस फोन में मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय यूजर्स इस फोन को 18,990 रुपये की कीमत पर 6 मई से खरीद सकते हैं।