6500mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा, IP69 रेटिंग के साथ Vivo V60 भारत में लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Join Us icon

Vivo ने अपनी वी-सीरीज का पोर्टफोलियो आगे बढ़ाते हुए Vivo V60 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में शानदार लग सकता है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी, 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 और IP69 रेटिंग, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर जैसी कई खूबियां प्रदान की गई हैं। आइए, आगे सभी स्पेसिफिकेशंस, कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo V60 को भारत में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत 36,999, 8GB+256GB की 38,999, 12GB+256GB की 40,999 और टॉप-एंड मॉडल 16GB+512GB की 45,999 रुपये रखी गई हैं। कंपनी फोन पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑफर दे रही है। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 19 अगस्त से फ्लिपकार्ट, Amazon, वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के अन्य रिटेल आउटलेट्स पर होगी।

Vivo V60 5G फोन मिस्ट ग्रे, ऑस्पिशस गोल्ड और मूनलिट ब्लू कलर ऑप्शंस में आया है, जिसमें क्रमशः 0.753cm, 0.765cm और 0.775cm की बेहद पतली बॉडी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ 6500mAh बड़ी बैटरी वाला सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसके चारों किनारों पर 41-डिग्री गोल्डन कर्वचर और बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसके साथ फोन की बॉडी IP68 और IP69 रेटिंग के आती है। यानी यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 120 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है इसमें शॉट द्वारा निर्मित नई डायमंड शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो पिछले जेनरेशन से 37% ज्यादा ड्रॉप-रेसिस्टेंट है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 17.20cm 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 2392×1080 पिक्सल है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स तक ब्राइटनेस और P3 वाइड कलर गमट का सपोर्ट मिल जाता है।

परफॉर्मेंस के मामले में Vivo V60 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz है और यह लगभग 1 मिलियन का AnTuTu स्कोर हासिल कर सकता है। कंपनी के अनुसार इसमें पिछले जेनरेशन के मुकाबले 27% CPU, 30% GPU और 26% गेमिंग परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। रैम और स्टोरेज के मामले में फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक है। डिवाइस 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB वेरिएंट्स में आया है।

कैमरा सेटअप इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है। क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल ZEISS OIS मेन कैमरा Sony IMX766 सेंसर और 1/1.56-इंच अल्ट्रा-सेंसिटिव सेंसर के साथ मिलता है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है, जिसमें Sony IMX882 सेंसर, 1/1.95-इंच अल्ट्रा-सेंसिटिव सेंसर, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम और 100x तक टेलीफोटो जूम का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं 8MP ZEISS अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं, फ्रंट में 50 मेगापिक्सल ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 92° वाइड-एंगल और ऑटोफोकस प्रदान करता है। कैमरे के जरिए अल्ट्रा-क्लियर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा फ्रंट और रियर दोनों से मिलेगी। इसके अलावा, AI Four Season Portrait, AI Reflection Removal और AI Magic Move जैसे कई फीचर्स से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव शानदार मिल सकता है।

चार्जिंग स्पीड के मामले में डिवाइस में 90वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। जिससे फोन जल्दी से चार्ज हो सकेगा। सॉफ्टवेयर के मामले में वीवो वी60 में Funtouch OS 15 के साथ एंड्राइड 15 दिया गया है जिसमें 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

वीवो अपनी वी-सीरीज में लगातार कैमरा, डिजाइन, बैटरी, प्रोसेसर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी प्रदान करता आ रहा है। इसी तरह वीवो वी60 फोन के साथ लग रहा है कि ब्रांड अब उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो इन सभी फीचर्स को एक साथ पसंद करते हैं। यह मोबाइल उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है जो 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की तलाश में हैं डिवाइस में दोनों ही कैमरे में 4k रिकॉर्डिंग होने से भी कई लोग इसे प्राथमिकता दे सकते हैं। यदि कंपटीशन की बात करें नए विवो वी60 का मुकाबला कुछ समय पहले ही लॉन्च किए गए Oppo Reno 14, Motorola edge 60 Pro और Vivo के ही T4 Ultra से हो सकता है। क्योंकि इनमे भी हाई-एंड फीचर्स मौजूद है और कीमत भी लगभग समान है।

आखिर में आपको बता दें कि हम नए Vivo V60 5G से जुड़ा रिव्यू भी करेंगे जिसके बाद आपको इसके बारे में और भी अधिक जानकारी मिल पाएगी। वहीं, हम आगे भी आपको इसी तरह से मोबाइल की डिटेल देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।


Vivo V60 Price
Rs. 36,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here