
वीवो ने फरवरी 2025 में Vivo V50 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था। अब 6 महीने बाद कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्ज़न Vivo V60 5G लेकर आ रही है। ब्रांड की ओर से नए फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है और यह मोबाइल अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री ले रहा है। इस अपकमिंग विवो 5जी फोन में क्या खास होगा, यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं। पाठकों के लिए हमने वीवो वी60 का ओवरव्यू तैयार किया है जिसमें फोन लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित लॉन्च डिटेल्स और एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज की इंफॉर्मेशन मिलेगी।
Vivo V60 5G लॉन्च डेट
वीवो वी60 12 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी दिल्ली में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके मंच से वीवो का नया 5जी फोन पेश किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट दोपहर के 12 बजे शुरू होगा और इसी में Vivo V60 5G प्राइस और सेल डिटेल्स सहित मोबाइल पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी वेबसाइट सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीवो वी60 इंडिया लॉन्च ईवेंट लाइस स्ट्रीम किया जाएगा।
Vivo V60 5G प्राइस (अनुमानित)
वीवो वी60 5जी प्रीमियम मिडबजट फोन होगा जिसे 35 हजार से 45 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है। अगर ब्रांड के मौजूदा वीवो वी50 की बात करें तो यह 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage दी गई थी। वहीं मोबाइल टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB Storage के साथ 40,999 रुपये में लाया गया था।
कंपनी Vivo V60 5G को वी50 की तुलना में अधिक महंगा नहीं रखेगी। हमारा अनुमान है कि यह स्मार्टफोन 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं इस बात पर भी संदेह है कि शायद वीवो वी60 5जी फोन ऑफर्स इत्यादि के साथ 34,999 रुपये में ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाए, जितने में Vivo V50 बिका था।
Vivo V60 5G कलर मॉडल्स
फोन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बता दिया है कि वीवो वी60 5जी फोन इंडिया में तीन कलर मॉडल्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए वीवो स्मार्टफोन को यूजर्स Moonlit Blue (मूनलिट ब्लू), Auspicious Gold (ऑस्पिशस गोल्ड) और Mist Gray (मिस्ट ग्रे) कलर में खरीद सकेंगे।
Vivo V60 5G स्पेसिफिकेशन्स
- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 6,500mAh battery
- 90W FlashCharge
- 50MP Selfie Camera
- 50MP+50MP Back Camera
- 3D quad-curved Display
परफॉर्मेंस
वीवो वी60 5जी फोन 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बने क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। इस 8-कोर सीपीयू में 1.84GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-520 कोर से लेकर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम Cortex-720 Prime कोर शामिल है।
Vivo V60 5G फोन एंड्ररॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया जाएगा जाएगा जिसके साथ FunTouch OS 15 मिलेगा। वीवो का कहना है कि यह मोबाइल फोन 5 साल की स्मूथ एक्सपीरियंस देने की क्षमता रखता है। यानी 2030 तक इसका ओएस और यूआई बढिया काम कर सकेंगे और लैग या हैंग होने जैसी प्रॉब्लम नहीं आने देंगे।
मेमोरी
वीवो वी60 5जी स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कम से कम तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लाया जाएगा। ब्रांड की ओर से इन बारे में कंफर्म जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन हमारा अनुमान है कि मोबाइल के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB Storage दी जाएगी। यूजर्स की जरूरत को देखते हुए 8जीबी रैम को 256जीबी मेमोरी के साथ भी लाया जा सकता है। वहीं अनुमान है कि फोन के टॉप वेरिएंट को 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 512GB स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा
वीवो ‘वी’ सीरीज हमेशा से ही अपने कैमरा की वजह से सुर्खियों में रही है और यही फोटोग्राफी इस सीरीज के स्मार्टफोंस की डिमांड बढ़ाती है। नए वीवो वी60 5जी फोन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। यह मोबाइल में कंपनी ने Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया है जो बैक और फ्रंट पर मौजूद सभी कैमरा सेंसर में लगाया गया है।
Vivo V60 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर रिंग फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह 1.6 सेंटीमीटर Sony IMX766 सेंसर है और OIS तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ 1.6 सेंटीमीटर साइज वाला सेकेंडरी IMX766 सेंसर दिया गया है। यह 50 मेगापिक्सल Super Telephoto लेंस है जो OIS सपोर्ट करता है।
वीवो वी60 5जी फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने Ultra Wide-Angle लेंस भी लगाया है। वहीं सेल्फी खींचने या वीडियो कॉलिंग करने के लिए वीवो वी60 में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें बड़ा 92° Wide-Angle लेंस लगाया गया है जो ग्रुप सेल्फी के लिए सही फ्रेम बनाता है।
इस फोन से 10x Zoom Portrait और 100mm Close-Up Portrait शॉट्स कैप्चर किए जा सकते हैं। वीवो वी60 में कंपनी vivo X Wedding vLog फीचर लेकर आ रही है जिसमें रिकॉर्ड की जाने वीडियोज़ को बिना किसी एडिटिंग के डायरेक्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है। यह फीचर अपने आप ही म्यूज़िक, इफेक्ट इत्यादि वीडियो क्लिप में जोड़ देगा।
बैटरी
बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड को Vivo V60 5G में भी फॉलो किया गया है। यह मोबाइल फोन इंडिया में 6,500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो ने इस बैटरी कैटेगरी में वी60 को इंडिया का सबसे स्लीम फोन बताया है। याद दिला दें कि इससे पहले वाला Vivo V50 में 6,000mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था जो नए वी60 से कम है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो वी60 5जी मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
डिस्प्ले
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाला Vivo V60 5G फोन देखने में भी स्टाइलिश होगा। इस स्मार्टफोन को पंच-होल स्टाइल वाली 3D quad-curved डिस्प्ले पर बनाया गया है। कंपनी ने फिलहाल स्क्रीन साईज और पैनल की जानकारी नहीं दी है लेकिन हमारा अनुमान है कि वीवो वी60 में 6.7-इंच तक की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है और इसके लिए AMOLED पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस 5जी विवो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Vivo V50 की ही तरह 4500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा सकता है। कंफर्म है कि यह वीवो वी60 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर चढ़ाई जा सकती है।




















