2,000 रुपये कम हुआ वीवो वी7 का प्राइस

नवंबर में ही वीवो वी7 को भारत में लॉन्च किया गया था। बेज़ल लेस डिसप्ले वाला यह फोन बेहद ही शानदार है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 18,990 रुपये थी और यह फोन आॅफलाइन स्टोर के अलावा आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं यूजर को कंपनी ने नए साल का तोहफा दिया है और इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। अब यह फोन 16,990 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी द्वारा अब तक अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन रिटल सोर्स से हमें यह जानकारी मिली है।

इस माह के शुरुआत में ही वीवो वी7+ के कीमत में भी कटौती देखने को मिली थी। वहीं कंपनी ने अब इसके छोटो संस्करण वी7 का भी प्राइस कम कर दिया है। इस फोन में आपको 18:9 स्क्रीन असपेक्ट रेशियो वाले 5.7-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी+ 1440×720 पिक्सल। इसके साथ ही फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है।

Pic : Vivo V7 Plus
Pic : Vivo V7 Plus

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी ने वी7 को फनटच 3.2 ओएस से लैस किया है और जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है।

फोटोग्राफी के मामले में भी यह काफी शानदार है। फोन में 24-एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरे के साथ आपको आॅटोफोकस और एचडीआर मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं सेल्फी कैमरे के साथ कंपनी ने फेस ब्यूटी और ग्रुप सेल्फी जैस आॅप्शन मिलेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश दिया गया है।वीवो वी7 में आपको 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

सीईएस 2018 में सोनी लॉन्च करेगी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट वाला स्मार्टफोन

दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही फेस रिकॉग्निशन फीचर्स भी है जो कि एप्पल आईफोन 10 में देखने को मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here