
Vivo कंपनी इस बात की ऑफिशियल घोषणा कर चुकी है कि वीवो अगले महीने टेक बाजार में अपना नया डिवाईस उतारने वाली है, जिसका नाम Vivo X30 होगा। कंपनी की ओर से Vivo X30 का टीज़र जारी किया जा चुका है जिसमें फोन के बैक पैनल को दिखाया गया था। इस टीज़र से फोन के डिजाईन से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी। वहीं आज फिर से वीवो ने Vivo X30 की नई वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के सामने आने से यह खुलासा हुआ है कि Vivo X30 को कंपनी द्वारा 60x Super Zoom के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इन वीडियो टीज़र ने साफ कर दिया है कि Vivo X30 को बेहद ही खास कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।
60x Super Zoom
सबसे पहले फोन की ज़ूमिंग कैपेलिटी की ही बात करें तो कंपनी द्वारा शेयर की गई वीडियो में फोन से हवा में उड़ते हवाईजहाज की फोटो को लेते दिखाया गया है। इस वीडियो में फोन को धीरे-धीरे ज़ूम किया जाता है जो 1x ज़ूम से शुरू होकर 60x ज़ूम पर जाकर रूकता है और फिर प्लेन की फोटो क्लिक करता है। इस प्लेन के नीचे 60x Super Zoom लिखा गया है जिसके साथ ही Vivo X30 व 5G मौजूद है।
कैमरा डिटेल
Vivo X30 में 60x Super Zoom की क्षमता वाला लेंस दिए जाने के साथ ही इसकी अन्य कैमरा डिटेल भी कंपनी द्वारा टीज़ की गई है। Vivo की ओर से जारी वीडियो में एक व्यक्ति को कैमरा लेंस साफ करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाए गए एक कैमरा लेंस पर 16mm से लेकर 123mm की फोकल लेंथ रेंज लिखी हुई है। इसके साथ ही एफ/1.8 अपर्चर से लेकर एफ/3.0 अपर्चर तक की क्षमता भी कैमरा लेंस पर छपी हुई है। वहीं वीडियो से पता चला है कि Vivo X30 के रियर कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस और एक पेरिस्कोप भी मौजूद रहेगा।
Vivo X30
वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X30 को कंपनी द्वारा डुअल मोड 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo X30 को लेकर यह भी कंफर्म हो चुका है कि प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सनॉस 980 चिपसेट दिया जाएगा और यही चिपसेट 5जी क्नेक्टिविटी की क्षमता से लैस होगा। लीक्स के अनुसार Vivo X30 में 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी।
Vivo X30 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Vivo X30 में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Nokia Smart TV अगले महीने होगा इंडिया में लॉन्च, पहली लुक आई सामने
गौरतलब है कि Vivo X30 की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स अभी लीक में ही सामने आई है, लिहाजा 64MP कैमरे को हमारी ओर से अभी पुख्ता करार नहीं दिया जा रहा है। लेकिन यदि Vivo X30 में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हुआ तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64MP + 60x Super Zoom से लैस होगा।


















