16 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo X30 और Vivo X30 Pro

Join Us icon

Vivo पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि कंपनी अपने नए 5G फोन पर काम कर रही है और यह स्मार्टफोन Vivo X30 नाम के साथ टेक मंच पर दस्तक देगा। Vivo X30 को लेकर कंपनी लगातार टीज़ करती रही है जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी मिलती रही है। वहीं आज फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाते हुए Vivo ने ऑफिशियल तौर पर Vivo X सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन की जानकारी दे दी है। Vivo ने बता दिया है आने वाली 16 दिसंबर को Vivo X30 टेक मंच पर दस्तक दे देगा।

Vivo X30 की लॉन्च की जानकारी वीवो ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये दी है। लॉन्च पोस्टर शेयर करते हुए वीवो ने बताया है कि कंपनी आने वाली 16 दिसंबर को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से Vivo X30 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च पोस्टर के जरिये वीवो ने यह खुलासा भी कर दिया है कि इसी ईवेंट में Vivo X30 के साथ ही Vivo X30 Pro भी दस्तक देगा और यह फोन ब्रांड का पहला डुअल मोड 5G स्मार्टफोन होगा।

Vivo X30 Pro 5g launch date 16 december

Vivo X30 को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन SA / NSA 5G मोड से लैस होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में सैमसंग का एक्सनॉस 980 चिपसेट देखने को मिलेगा। बता दें कि सैमसंग एक्सनॉस 980 5G बेसबैंड इंटग्रेटेड है, जो इसे अपनी तरह का दुनिया का पहला चिपसेट बनाता है। वहीं इस चिपसेट में कोर्टेक्स ए77 आर्टिेक्चर का यूज़ किया गया है।

Vivo X30

वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X30 को कंपनी द्वारा डुअल मोड 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo X30 को लेकर यह भी कंफर्म हो चुका है कि प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सनॉस 980 चिपसेट दिया जाएगा और यही चिपसेट 5जी क्नेक्टिविटी की क्षमता से लैस होगा। लीक्स के अनुसार Vivo X30 में 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी।

यह भी पढ़ें : Exclusive: Samsung Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite की इंडिया लॉन्चिंग बढ़ी आगे

Vivo X30 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Vivo X30 में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन का कैमरा लेंस 16mm से लेकर 123mm फोकल लेंथ और एफ/1.8 अपर्चर से लेकर एफ/3.0 अपर्चर तक की क्षमता लैस होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here